छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर जिले में सं*दिग्ध माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी वि*स्फोट में सीआरपीएफ के 5 जवान घायल हुए हैं। यह वि*स्फोट उस समय हुआ, जब सुरक्षाबलों के जवान एक नक्सल ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार को तर्रेम क्षेत्र के अंतर्गत चिन्नागेलुर सीआरपीएफ कैम्प से जवानों का एक दल डिमाइनिंग ड्यूटी पर निकला था। तर्रेम और गुंडम के बीच, एक आईईडी बरामद किया गया है।
इस आईईडी को निष्क्रिय करने के दौरान गलती से इसमें वि*स्फोट हो गया। जिसमें पाँच जवान घायल हुए हैं। पुलिस के अनुसार घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। बस्तर में आईईडी निष्क्रिय करते समय कई बार सुरक्षा मानकों का पालन नहीं करने के मामले सामने आए हैं।
हाल के दिनों में ऐसे वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें सुरक्षाबल के जवान, बिना किसी सुरक्षा इंतजाम के डंडे से सड़क के नीचे दबाए विस्फो*टकों को निकालने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी तरह से बिना सुरक्षा इंतजाम के वि*स्फोटक निकालने के दौरान कई लोगों की मौ*त भी हो चुकी है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने बीबीसी से कहा कि ताजा घटना किन परिस्थितियों में हुई है, इसकी जाँच की जाएगी।