महाशिवरात्री के मौके पर शनिवार को भारत के प्रसिद्ध घुश्मेश्वर द्वादश ज्योतिर्लिंग महादेव का पांच दिवसीय लक्खी मेला शोभायात्रा व ध्वजारोहण के साथ शुरू होगा। घुश्मेश्वर ट्रस्ट अध्यक्ष प्रेम प्रकाश शर्मा ने बताया कि मंदिर प्रशासन ने मेले की पूरी तैयारी कर ली है। जिले के नये जिला पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने जिले का कार्यभार संभालने के साथ ही महाशिवरात्रि पर्व के उपलक्ष्य में शिवाड़ घुश्मेश्वर महादेव मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। शर्मा ने बताया कि 18 फरवरी को गौतम आश्रम से बैंड बाजों के साथ भगवान की शोभायात्रा निकाली जाएगी जो कुशवाहा मोहल्ला, कल्याण के मंदिर, मुख्य बाजार, सीनियर सेकंडरी विद्यालय से होती हुई घुश्मेश्वर मंदिर पहुंचेगी।
यहां मंदिर प्रांगण में विधि विधान से पंडितों के मंत्रोच्चारण के साथ ध्वज पताका का पूजन कर मुख्य शिखर पर ध्वजारोहण के साथ पांच दिवसीय लक्खी मेले का शुभारंभ हो जाएगा। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव मंदिर रोड़, दशहरा मैदान, छोटे तालाब पुलिया के पास मेला मैदान जगह पर दुकानें सज कर तैयार है घरेलू उत्पादों के लोगों ने मिठाई प्रसाद की दुकानों को दुकानदार सजाकर तैयार है वहीं तालाब पुलिया के पास झूला चकरी रेटक लग गए हैं जो आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं।
भीड़ को देखते हुए पुलिस एडिशनल एसपी हिमांशु शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने मेला मैदान, घुश्मेश्वर मंदिर, घुश्मेश्वर गार्डन, पंचायत परिसर क्षेत्र में जवानों की तैनाती के साथ ग्राम प्रवेश द्वारों पर भी पुलिस तैनात की। भोले बाबा के गर्भ ग्रह में व अन्य मंदिरों में फूल बंगला झांकियां सजाई जाएगी जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी घुश्मेश्वर ट्रस्ट द्वारा पूरे मंदिर परिसर को लाइटिंग से डेकोरेट किया गया है दूरदराज से ही देखने पर दुल्हन की तरह नजर आ रहा है।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रशांत बैरवा ने बताया कि मेला मैदान में सफाई, बिजली, माइक, शौचालय, पेयजल व्यवस्थाओं का कार्य एवं ग्राम पंचायत कर्मचारियों ने संभाल रखा है मेले में बाहर से आने वाले दुकानदारों को मेला मैदान में दुकानों की जगह आवंटित की जा रही है ग्राम पंचायत में मेला प्रबंधन समिति का गठन कर दिया है मेले के दौरान रात्रि गश्त के लिए चौकीदारों की व्यवस्था कर दी गई है मेले के दौरान कस्बे में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी इसके लिए कस्बे के मार्गों पर ग्राम पंचायत की ओर से पार्किंग व्यवस्था भी की गई है। 19 फरवरी को घुश्मेश्वर मंदिर ट्रस्ट द्वारा विशाल भक्ति संध्या का तथा 20 फरवरी को दशहरा मैदान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।