अतिरिक्त जिला कलेक्टर भवानी सिंह पंवार एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लड़ी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है।
इसी का परिणाम है कि शनिवार को भी जिले में कोरोना का कोई नया पाजिटिव केस नहीं आया है। वहीं जिले के आठ कोरोना पॉजिटिव में से पांच रिकवर हो गए है अर्थात पांच की रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। अतिरिक्त कलेक्टर पंवार ने बताया कि जिले में अब तक 2170 सैंपल लिए गए हैं, 1969 की जांच रिपोर्ट आई हैं, 201 की जांच रिपोर्ट अभी आनी शेष है। प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। उन्होंने बताया कि क्वारंटाईन सेंटरों पर खाने, पीने सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं माकूल है।