कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने पर 5 दुकानें सीज, अभी भी कार्रवाई जारी
जन अनुशासन पखवाड़े की पालना को लेकर पुलिस और प्रशासन दिखे एक्शन मोड़ में, जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन के निर्देशन में अधिकारी कर रहे है कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई, तहसीलदार प्रीति मीणा निकली बाजारों में एवं बरत रही पूरी सख्ती, आरपीएस डॉ. कृष्णा सामरिया, मानटाउन थाना प्रभारी कुसुमलता मीणा भी साथ में है मौजूद, बजरिया क्षेत्र के बाजारों का दौरा कर सख्ती से की जा रही है कार्रवाई, अभी तक पांच दुकानों 72 घंटों के लिए किया जा चुका है सीज, इनमें रेडीमेड गारमेंट्स, ज्वेलर्स, टेलर, फुटवियर की दुकानें है शामिल, अभी भी लगातार जारी है दुकानें सीज करने की कार्रवाई, कोरोना कंट्रोल के लिए जिला प्रशासन का एक ही मैसेज, जन अनुशासन पखवाड़े की कड़ाई से करनी होगी पालना, चाहे करनी पड़े सख्त से सख्त कार्रवाई।