आज शुक्रवार शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक लागू वीकेन्ड कर्फ्यू आदेश की अक्षरशः पालना करवाने के लिये एडीएम डॉ. सूरज सिंह नेगी ने जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्र के लिये 5 टीमें गठित की हैं जो निरन्तर गश्त करेगी तथा आदेश उल्लंघन मिलने पर कड़ी कार्रवाई करेगी। एडीएम ने बताया कि सवाई माधोपुर एसडीएम कपिल शर्मा, पुलिस उप अधीक्षक (शहर) नारायणलाल एवं मानटाउन एसएचओ कुसुमलता को मानटाउन क्षेत्र (बजरिया व आस-पास के परिक्षेत्र) के लिये लगाया गया है। पुलिस उप अधीक्षक (एससी/एसटी) शकील, सवाई माधोपुर तहसीलदार प्रीति मीना एवं कोतवाली एसएचओ चन्द्रभान को कोतवाली क्षेत्र (रणथम्भौर, मण्डी रोड़, आलनपुर हाउसिंग बोर्ड) के लिये, सवाई माधोपुर नायब तहसीलदार सियाराम बैरवा, महिला थाना एसएचओ बृजबाला एवं मानटाउन थाने के एएसआई सागर मीना को शहर व आस-पास के परिक्षेत्र के लिये लगाया गया है।
पुलिस उप अधीक्षक (एस.आई.यू.सी.डब्ल्यू.) राजूलाल, नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र सिंह यादव एवं यातायात निरीक्षक सवाई माधोपुर रूपसिंह सम्पूर्ण नगर परिषद क्षेत्र में आदेशों की पालना करवाएंगे।