मगरमच्छ के हमले में 5 वर्षीय बालक की हुई मौत
मगरमच्छ के हमले में 5 वर्षीय बालक की हुई मौत, तलावड़ा निवासी अभिषेक पुत्र धर्मेन्द्र गुर्जर था मृतक, बालक गांव के पास स्थित गया था तलाई पर, पानी में घात लगाकर बैठे मगरमच्छ ने किया बालक पर हमला, बालक के चिल्लाने पर ग्रामीणों ने पथराव कर बालक को छुड़ाया मगरमच्छ से, हालांकि बालक की पानी के अन्दर हो चुकी थी मौत, सूचना मिलने पर एसएचओ भगवान लाल मेघवाल और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे मौके पर, खण्डार उपखण्ड क्षेत्र की है घटना।