रक्तदाता केशव चौधरी के जन्मदिन के उपलक्ष में आज मंगलवार को सवाई माधोपुर के एक निजी अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रक्तदान शिविर ने 51 यूनिट रक्तदान हुआ।
शिविर में रणथंभौर ब्लड सेंटर की टीम का सहयोग रहा। रक्तदान शिविर में हनुमान मीना बिलोपा, सुमित गर्ग, कमलेश गुर्जर, रामराज चौधरी, विनोद राजावत, सुरेंद्र सिंह, आशा शर्मा, राजकुमार दौसा, विष्णु गुप्ता, महेश सोनी आदि ने सहयोग किया।