स्व. रामेश्वरी देवी पत्नी स्व. मदन लाल गुप्ता बाडोलास वाले की आठवीं पुण्यतिथि पर आज मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर आयोजक घनश्याम गुप्ता ने बताया कि रक्तदान शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ। शिविर का प्रारंभ दीप प्रज्वल द्वारा किया गया। घनश्याम प्रतिवर्ष अपनी माता की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं।
इस अवसर पर डॉक्टर लोकेश गुप्ता ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया। रक्तदान शिविर का प्रारंभ डॉ. सुधीर अग्रवाल की उपस्थिति में किया गया। रक्तदान शिविर में आए हुए कई रक्तदाताओं ने अपने जीवन में प्रथम बार रक्तदान किया। महिलाओं ने भी बढ़ – चढ़ कर रक्तदान शिविर में भाग लिया।
इस दौरान रक्तदान शिविर में केशव गुप्ता, ओमप्रकाश गुप्ता, रितेश गुप्ता, चंद्रेश गुप्ता, विष्णु गुप्ता, राम प्रताप चौहान, दीपिका चौहान, अमर सिंह मीणा, केशव चौधरी, कुलदीप पराशर, डॉ. योगेश गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।