जय भीम रक्तदाता संस्थान द्वारा आयोजित स्व. माया देवी पत्नी विजेन्द्र सिंगोर की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर में 53 युनिट रक्तदान एकत्रित किया गया। संस्थान से जुड़े देवीशंकर बैरवा और विकास लालावत ने बताया कि जनरल अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारंभ मदनलाल बैरवा, पीएस राम खिलाड़ी बैरवा व के एल बड़ोदिया ने स्व. माया देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया।
रक्तदान शिविर में पहला रक्तदान अशोक कुमार ने किया। शिवर में 30 से ज्यादा युवाओं ने जीवन का पहला रक्तदान किया। सभी रक्तदाता को प्रमाण पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विजेन्द्र, विनोद बैरवा, देवीशंकर बैरवा, बलराम सिंह बड़ोदिया, कपिल, सुमित, सुनील पीलवा नदी, रामरुप, दीपक, धर्मराज, रामसिंह आदि लोग उपस्थित रहे।