राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सवाई माधोपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति गंगापुर सिटी के तत्वाधान में आज शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति, गंगापुर सिटी प्रमोद कुमार शर्मा ने न्यायालयों के लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए 3 बैंचों का गठन किया।
अध्यक्ष तालुका ने बताया कि इस वर्ष की राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व प्रकरणों के मामलों की भी सुनवाई की गई। जिसके लिए पृथक से बैंच का गठन किया गया। अध्यक्ष तालुका एवं अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश के निर्देशन में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक मजिस्ट्रेट अभिमन्यु सिंह एवं न्यायाधीश ग्राम न्यायालय नेहा वर्मा, उपजिला कलेक्टर गंगापुर सिटी जवाहर लाल जैन, पैनल अधिवक्तागण सत्यभान सिंह एंव हेमेंद्र कुमार ने लोक अदालत में समझाईश कर प्रकरणों का निस्तारण किया।
इस दौरान बड़ी संख्या में पक्षकार, अधिवक्तागण बैंको के अधिकारीगण व राजस्व न्यायालयों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण मौजूद रहे। लोक अदालत में सभी बैंचों के द्वारा राजीनामा से कुल 5925 प्रकरणों का निस्तारण लोक अदालत में किया गया। इनमें कुल विभिन्न प्रकरणों में 1 करोड़ 63 लाख 70 हजार 387 रूपये का अवार्ड पारित किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु समझाईश के दौरान न्यायालय अपर जिला एवं सैशन न्यायाधीश संख्या 1 में लंबित एक वैवाहिक मामले के पक्षकारों, पति व पत्नि की बीच तथा उनके परिजनों को साथ लेकर समझाईश करवाये जाने पर पति-पत्नि दोनों साथ रहने को तैयार हो गये, जिन्हे दम्पति के बच्चे के साथ न्यायालय से ही साथ रवाना किया गया। तथा उससे पूर्व न्यायालय परिसर में पति-पत्नि दोनों ने एक दूसरे को हार पहनाकर व एक दूसरे को मिठाई खिलाकर साथ रहना स्वीकार किया। पक्षकारों के बीच अन्य न्यायालयों में लंबित एक अन्य मामले में भी इस आधार पर राजीनामा होने से उस प्रकरण का भी निस्तारण किया गया।
Tags cases Court Disposal District Legal Services Authority Gangapur City Gangapur city News Hindi News Jaipur News Legal Service Authority legal services Legal Services Authority Lok Adalat National Lok Adalat News Rajasthan Rajasthan Khabar Rajasthan News Rajasthan News in Hindi Sawai Madhopur Sawai Madhopur News
Check Also
सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी
सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा
महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा सवाई माधोपुर: सवाई …
कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण
सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज
डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज सवाई माधोपुर: …
5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …