कोटा: राजस्थान में बारिश का दौर जारी है। कोटा जिले में भी बारिश के चलते इन दिनों सांप और मगरमच्छ बाहर निकल कर आ रहे है। यहाँ आए दिन सांप कभी किसी के घर में, बाइक में या कभी कार में घुस रहे। ऐसा ही एक मामला फिर रावतभाटा रोड आरएसी के पास देखने को मिला है। यहाँ एक कोबरा सांप कार में जाकर छिप गया।
लोगों ने इसकी जानकारी स्नैक कैचर गोविंद शर्मा को दी। इसके बाद गोविंद मौके पर पहुंचे। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू किया गया। लोगों ने बताया की गत गुरुवार को कुछ छात्रों में पानी का सांप समझकर उठाकर सड़क किनारे कर दिया था। इसके बाद कोबरा वहाँ खड़ी एक कार में जा घुसा। कोबरा टायरों के पास से होते हुए पेट्रोल टैंक के पास जाकर छिपकर बैठ गया।