अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक अजय कुमार सबल ने निरीक्षण के दौरान पायी गई अनियमितताओं पर 6 मेडिकल स्टोर का औषधि अनुज्ञापन पत्र अस्थाई निलम्बित किया है।
अनुज्ञापन प्राधिकारी एवं सहायक औषधि नियंत्रक ने औषधि एवं प्रसाधन नियम में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये मैसर्स शान्ति मेडिकल एण्ड जनरल स्टोर दुकान नम्बर 14, गौत्तम आश्रम बजरिया सवाई माधोपुर का 13 जुलाई से 19 जुलाई तक, मैसर्स झोपडिया मेडिकल स्टोर खण्डार का 15 जुलाई के लिये, मैसर्स विशाल मेडिकल स्टोर बहरावण्ड़ा खुर्द तहसील खण्डार का 13 जुलाई से 19 जुलाई तक, मैसर्स विनायक मेडिकोज बहरावण्ड़ा कलां तहसील खण्डार का 17 जुलाई से 31 जुलाई तक, मैसर्स अवतार मेडिकल स्टोर गंगापुर सिटी का 14 जुलाई से 18 जुलाई तक एवं मैसर्स गोयल मेडिकल स्टोर गंगापुर का लाइसेंस 13 जुलाई से 22 जुलाई तक के लिये निलम्बित किया है।