मित्रपुरा थाना पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस के अनुसार महानिदेशक पुलिस राजस्थान के निर्देशन एवं चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों की पालना में एसपी हर्षवर्धन अगरवार्ला के निर्देशन में
सीताराम प्रजापत अतिरक्त पुलिस अधीक्षक बौंली व मीना मीणा वृत्त बौंली के सुपरविजन में एवं थानाधिकारी बालकृष्ण के नेतृत्व में पुलिस टीम थाना मित्रपुरा द्वारा आपस में लड़ाई-झगड़ा करने पर गजेन्द्र पुत्र सुरेश चन्द निवासी महूआ खेड़ा थाना खैरागढ जिला आगरा उत्तरप्रदेश, गिर्राज पुत्र छीतरलाल निवासी गाढोली थाना उनियारा जिला टोंक, कपिल देव पुत्र कानाराम निवासी उनियारा थाना उनियारा जिला टोंक, सुरेश पुत्र रमेश चन्द निवासी निमाली थाना कोलवा ग्राम जिला दौसा, अमरसिंह पुत्र रामसिंह निवासी सिकराय निहालपुरा थाना सिकन्दरा जिला दौसा, टीकम सिंह पुत्र बन्नी निवासी छोकरवाड़ा थाना सिकन्दरा जिला दौसा को कस्बा मित्रपुरा से सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में थानाधिकारी बालकष्ण, गणेश सिंह हैड कांस्टेबल, विनोद कांस्टेबल, रामकुंवार कांस्टेबल एवं संजय कांस्टेबल आदि रहे।