सवाई माधोपुर:- चुनाव का पर्व, देश का गर्व। इन शब्दों के असीम भाव और इनकी ताकत हर व्यक्ति का हौसला बढ़ा रही है। सवाई माधोपुर एवं गंगापुर जिलों में 26 अप्रैल को सामान्य मतदाता बूथ पर जाकर मतदान करेंगे, लेकिन उससे पूर्व सोमवार का दिन लोकतंत्र के महापर्व के लिए विशिष्ट रहा।
हमारे 85 वर्ष आयु से अधिक के वरिष्ठ और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाताओं ने घर पर ही मतदान किया। प्रभारी अधिकारी बद्रीनारायण विश्नोई ने बताया कि होम वोटिंग के दूसरे दिन बामनवास में 100, खण्डार में 95, सवाई माधोपुर में 116 एवं गंगापुर में 308 कुल 619 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
खण्डार विधानसभा क्षेत्र के पंचायत बिलोपा के भाग संख्या 83 की 86 वर्षीय धापू बाई जो कि पैरालायसिस होने के कारण चार-पांच साल से बेड पर ही है, वहीं 87 वर्षीय धूली बाई जो कि वृद्धावस्था के कारण चलने फिरने में असमर्थ है उनको भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सेक्टर मजिस्ट्रेट सुग्रीव मीना की उपस्थिति में जब उन्हें मतदान दल द्वारा उनके घर पर ही जाकर मतदान कराया तो उनके परिजनों ने इस प्रक्रिया को सरल एवं प्रत्येक मतदाता जो सम्भवतः मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र तक नहीं पहुंच पाते उनके लिए इस पहल को सराहनीय बताते हुए आयोग के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।