इन्दिरा प्रियदर्शिनी पुरस्कार स्कूटी योजना वर्ष 2019-20 तथा वर्ष 2020-21 एवं कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना के तहत आज बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मानटाउन में स्कूटी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला एवं नगर परिषद सभापति विमलचन्द महावर ने इन्दिरा प्रियदर्शिनी स्कूटी योजना के अन्तर्गत 45 एवं काली बाई भील मेधावी स्कूटी योजना के तहत 17 छात्राओं को स्कूटी की चाबी सौंपी। इस दौरान जिला कलेक्टर ओला ने छात्राओं को सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि परिवार में जब बेटी पढ़ती है तो उसका लाभ दो परिवारों को मिलता है।
उन्होंने कहा कि जिले कीे बेटियों के करियर निर्माण एवं शिक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा “भविष्य की उड़ान” संवाद कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत जिले में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाली बेटियां जो संसाधनों के अभाव में आगे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पा रही है, उन्हें इस कार्यक्रम से जोड़कर निःशुल्क लाईब्रेरी, पुस्तके उपलब्ध करवाने के साथ-साथ करियर गाईडेन्स भी दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि जल्द ही जिला प्रशासन के द्वारा बेटियो को एप के माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में जानकारी और प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित नोट्स उपलब्ध करवाए जाएंगे। इस दौरान मिथलेश शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी और एजाज अली एडीईओ माध्यमिक सवाई माधोपुर मौजूद रहे।