सांप के काटने से 62 वर्षीय महिला की हुई मौत
सांप के काटने से 62 वर्षीय महिला की हुई मौत, खेत पर चारा काटते समय काटा जहरीले सांप ने, अस्पताल पहुंचने से पहले ही कंचन देवी ने रास्ते में ही तोड़ा दम, सुचना मिलने पर बामनवास एसएचओ बृजेश मीना मय जाप्ते पहुंचे मौके पर, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव किया परिजनों के सुपुर्द, बामनवास के लिवाली गांव का है मामला