64वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (72 सिढ़ी) शहर में सीडीईओ रामकेश मीना के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामखिलाडी बैरवा ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रमेश मीना सहायक निदेशक उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता संयोजक नीरज कुमार भास्कर ने प्रतियोगिता की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए 17 वर्ष के छात्रों की 33 टीमें, 17 वर्ष छात्राओं की 10 टीमें, 19 वर्ष के छात्रों की 23 टीमें एवं 19 वर्ष की छात्राओं की 2 टीमें भाग लें रही है। प्रभारी शारीरिक शिक्षक पुष्पेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर दौड, लम्बी कूद, ऊंची कूद, भाला फेंक, 5 किमी वाक, 3000 मीटर दौड़ की प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर अतिथियों ने खिलाडियों को खेल भावना से खेलते हुए सफलता के लिए प्रयास करने की बात कही। इस मौके पर अतिथियों ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया तथा खिलाडियों को हार से निराश नहीं होने तथा जीत का दंभ नहीं करने का संदेश दिया।