65 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ आज शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सवाई माधोपुर 72 सीढी में हुआ। शुभारंभ समारोह की मुख्य अतिथि सीडीईओ मिथलेश शर्मा थी। अध्यक्षता अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम बैरवा ने की।
प्रतियोगिता संयोजक एवं प्रधानाचार्य नीरज कुमार भास्कर ने बताया कि प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों की 25 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ सीडीईओ ने ध्वजारोहण कर किया।
इस अवसर पर खिलाडियों को खेल भावना से खेलते हुए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने की बात कही। मुख्य अतिथि ने इस मौके पर ग्रामीण ओलंपिक के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को बढ़ – चढ़कर भाग लेने एवं पंजीयन करवाने का आग्रह किया।
कार्यक्रम में एडीईओ घनश्याम बैरवा ने खिलाडियों से अपनी नैसर्गिक प्रतिभा दिखाते हुए खेल भावना से प्रतियोगिता में भाग लेने का आग्रह किया। प्रतियोगिता संयोजक द्वारा प्रतियोगिता के नियम एवं खेलों के संबंध में जानकारी दी।
फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर