सवाई माधोपुर पुलिस ने शांति भंग करने के आरोप में अलग-अलग थाना क्षेत्र से 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मिली जानकरी के अनुसार मित्रपुरा थाना पुलिस ने गश्त के दौरान कुटका गांव में जमीनी विवाद को लेकर झगड़ा करने पर आमदा होने एवं शांति भंग करने पर ओमप्रकाश पुत्र बदरी लाल और टीकाराम पुत्र ओमप्रकाश निवासियान कुटका थाना मित्रपुरा को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार वजीरपुर थाना पुलिस ने फकरुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी पावटा गद्दी थाना वजीरपुर, कमरुद्दीन पुत्र इमामुद्दीन निवासी पावटा गद्दी थाना वजीरपुर, इमामुद्दीन पुत्र जानखा निवासी पावटा गद्दी थाना वजीरपुर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।
इसी प्रकार सूरवाल थाना पुलिस ने शान्ति भंग करने के आरोप में रात्रिकालीन गश्त में सदिंग्ध वाहन के चैकिंग के दौरान कमलेश सैनी पुत्र श्री कल्याण मल सैनी निवासी जटवाड़ा कलां को गिरफ्तार कर मोटरसाइकिल जप्त की गयी। इसी प्रकार कुण्डेरा थाना पुलिस ने शान्ति भंग करने के आरोप में फुर्तीलाल पुत्र रुपचन्द निवासी पढ़ाना थाना कुण्डेरा को नोहियत को पुरा करने पर जरिये फर्द गिरफ्तारी अदम अदखाल जमानत गिरफ्तार किया।