राजस्थान में भजनलाल सरकार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। जिसमें 72 आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) और 121 आरएएस (राजस्थान प्रशासनिक सेवा) के अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। कार्मिक विभाग ने यह आदेश जारी किया है। कार्मिक विभाग के आदेश के अनुसार लगभग राज्य के 32 जिलों के जिला कलेक्टर इधर-उधर किए गए है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए लगभग 72 आईएएस और 121 आरएएस के अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
कई DM, ADM और SDM बदले गए
कार्मिक विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार कई एसडीएम और एडीएम को भी बदला गया है। वहीं सीएम के संयुक्त सचिव अब आईएएस सिद्धार्थ सिहाग होंगे। कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, विश्व मोहन शर्मा को अब आयुक्त मिड-डे-मिल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सवाई माधोपुर के जिला कलेक्टर अब डॉ. खुशाल यादव होंगे। वहीं सवाई माधोपुर जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को आयुक्त संस्कृत शिक्षा जयपुर के पद लगाया गया है। बालोतरा कलेक्टर राजेंद्र विजय को विशिष्ट शासन सचिव खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग दिया गया। बांसवाड़ा कलेक्टर प्रकाश चंद शर्म को कार्यकारी निदेशक शहरी पेयजल सीवरेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन का जिम्मा सौंपा गया है। बारां कलेक्टर नरेंद्र गुप्ता को विशिष्ट शासन सचिव राजस्व विभाग के पड़ पर लगाया गया है। हनुमानगढ़ कलेक्टर रूक्मणि रियार को आयुक्त नगर निगम जयपुर ग्रेटर विभाग दिया गया है। दौसा कलेक्टर से सीकर कलेक्टर के पद पर लगाया गया है। गंगापुर सिटी जिला कलेक्टर अंजली राजोरिया को कलेक्टर प्रतापगढ़ लगाया गया है। गंगापुर सिटी के नए कलेक्टर डॉ. गौरव सैनी होंगे। डॉ. इंद्रजीत यादव को बांसवाड़ा, प्रताप सिंह को जैसलमेर और डॉ. रविंद्र गोस्वामी को कोटा जिले का कलेक्टर बनाया गया है। रोहिताश सिंह तोमर को बारां, उत्सव कौशल को ब्यावर, स्वेता चौहान को केकड़ी, अवधेश मीणा को अनुपगढ़, देवेंद्र कुमार को दौसा, सुशील कुमार को बालतोरा, अक्षय गोदारा को बूंदी, श्रीनिधी बीटी को धौलपुर, डॉ. सौम्या झा को टोंक का कलेक्टर बनाया गया है। आईएएस चिनमयी गोपाल को झुंझुनूं की डीएम और चंदन दुबे को झुंझुनूं का एडीएम बनाया गया है। नमित मेहता को भीलवाड़ा, हरजी लाल अटल को फलौदी, आशीष गुप्ता को अलवर, काना राम को हनुमानगढ़, लक्ष्मी नारायण मंत्री को पाली, कल्पना अग्रवाल को कोटपूतली-बहरोड़, पुष्पा सत्यानी को चूरू, अजय सिंह राठौड़ को झालावाड़, गौरव अग्रवाल को जोधपुर, शुभम चौधरी को सिरोही, कमर उन जमान को सीकर, भंवर लाल को राजसमंद, अंकित कुमार सिंह को डूंगरपुर, अरुण गर्ग को सलुम्बर, बाल मुकुंद असावा को डीडवान-कुमाचन, नीलाभ सक्सेना को करौली का कलेक्टर बनाया गया है।
पूरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दी गई पीड़ीएफ पर क्लिक करें:-