Saturday , 30 November 2024

हर्षाेल्लास से मनाएंगे 75वां गणतंत्र दिवस

गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक हुई आयोजित

गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी, 2024) आयोजन की पूर्व तैयारी समीक्षा बैठक जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने बताया कि जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षाेल्लास के साथ मनाया जाएगा।

 

उन्होंने गणतंत्र दिवस समारोह आयोजन की पूर्व तैयारी बैठक में सभी अधिकारियों से कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह से संबंधित कार्यों एवं दिए गए दायित्वों को समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह पुलिस लाइन परेड मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह हर वर्ष की भांति भव्य एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाएंगे।

 

 

75th Republic Day Will celebrate with enthusiasm in sawai madhopur

 

 

 

 

समारोह में पुलिस, आरएसी, होम गार्ड, एनसीसी, स्काउट एवं गाईड की विभिन्न टुकड़ियां परेड में शामिल होंगी। इसके लिए उन्होंने विद्यालयों द्वारा मार्च पास्ट, सामूहिक गायन, नृत्य, योगा आसन आदि का संयुक्त पूर्वाभ्यास जनवरी से 25 जनवरी, 2024 तक पुलिस लाईन परेड मैदान में करवाने के निर्देश संबंधित अधिकारी को प्रदान किए है। वहीं समारोह के दौरान झांकियों के माध्यम से विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी एवं संदेश दिए जाएंगे। उन्होंने कहा की प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान में प्राप्त करने वाले विभाग को ट्रॉफी प्रदान की जाएगी।

 

 

जिला कलक्टर ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा मुख्य समारोह पुलिस लाईन परेड स्थल पर प्रातः 9ः05 बजे ध्वजारोहण किया जाएगा तथा पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रीय धुन पर गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। मुख्य अतिथि परेड़ का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी लेंगे। मार्च पास्ट पुलिस बल, आर.ए.सी, होमगार्ड, स्काउट, गाईड, एनसीसी, एसपीसी द्वारा किया जाएगा। महामहिम राज्यपाल महोदय के संदेश का पठन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी आश्रित, वीरांगनाओं का सम्मान किया जाएगा।

 

 

समारोह में सामूहिक गायन, नृत्य की गरिमामय प्रस्तुति भी होगी। इसके उपरान्त दोपहर 1ः30 बजे दशहरा मैदान में मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच आयोजन की जिम्मेदारी जिला खेल अधिकारी को दी गई। जिला कलक्टर ने बताया कि जिले में समस्त राजकीय, अर्द्ध सरकारी कार्यालयों, गैर सरकारी संस्थाओं में प्रातः 8ः15 बजे, कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रातः 8ः30 बजे एवं मुख्य समारोह पुलिस लाईन परेड स्थल पर 9ः05 बजे ध्वजारोण किया जाएगा। बैठक में कार्यक्रम को सुव्यवस्थित रूप से मनाए जाने के लिए कार्यक्रम स्थल पर बैठने की व्यवस्था, पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, रोशनी, पारितोषिक वितरण, रंगोली सजावट, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मंच संचालन आदि की जिम्मेदारियां भी संबंधित विभागीय अधिकारियों को सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा, यातायात एवं पर्किंग की व्यवस्था, कार्यालयों पर लाईटिंग कर सजावट सुनिश्चित की जाए।

 

 

 

 

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुरलीधर प्रतिहार, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द बंसल, उप निदेशक प्रियंका शर्मा, सहायक निदेशक हेमन्त सिंह, मुख्य आयोजना अधिकारी बाबूलाल बैरवा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Comment on social media, now apologized in Sawai Madhopur

सोशल मीडिया पर की टिप्पणी, अब मांगी माफी

सवाई माधोपुर: सोशल मीडिया पर समाज के एक वर्ग के विषय में की गयी टिप्पणी …

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा

महिला थाना पुलिस ने दु*ष्कर्म के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: सवाई …

Villagers forced to walk in mud in shivad sawai madhopur

कीचड़ में चलने को मजबूर ग्रामीण

सवाई माधोपुर: जिले की ग्राम पंचायत महापुर के ग्रामीणों को मार्ग में गंदगी कीचड़ के …

Supporter of Dr. Kirori Lal Meena facebook Sawai Madhopur News 28 nov 24

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज

डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के समर्थक ने कराया केस दर्ज       सवाई माधोपुर: …

Kundera Sawai Madhopur Police News 28 Nov 24

5 हजार का इनामी बद*माश अनिल मीना गिर*फ्तार

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की कुण्डेरा थाना पुलिस ने 5 हजार रुपए के इनामी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !