बौंली उपखण्ड पर 12 घंटे में 82 एमएम बारिश हुई दर्ज
बौंली उपखण्ड पर 12 घंटे में 82 एमएम बारिश हुई दर्ज, तहसील कार्यालय पर मानसूनी सत्र में 507 एमएम बारिश दर्ज, बामनवास में बीते 24 घंटे में 96 एमएम बारिश हुई दर्ज, लगातार तेज बारिश के चलते जलस्त्रोतों में जबरदस्त पानी की आवक, मोरासागर, नागोलाव और खारीला बांध में पानी की जबरदस्त आवक जारी, बारिश से कई जगहों पर जलभराव की समस्या, बौंली थाना परिसर में दो फिट तक भरा पानी, मुख्य दरवाजे से कार्यालय तक पानी भरा होने से स्टाफ व परिवादी हो रहे परेशान, मौसम विभाग के अनुसार 2 दिन तक जारी रहेगी बारिश।