रईथाकलां गांव के नंदेश्वर महादेव धाम परिसर में आयोजित 9 दिवसीय पद दंगल का आज समापन हुआ।
पद दंगल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा एवं राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव दानिश अबरार थे। कार्यक्रम में गायक कलाकारों गैस सिलेंडर 9 को, सरकार कमा के जावेगी।
अबके भायला संभल के रिज्यो, पंजा पर बटन दबावंगा, पद गायन के माध्यम से भाजपा के राज में बढती मंहगाई के कारण परेशान गरीब, मजदूर की समस्या को उल्लेखित किया।
इसके अलावा उन्होंने रूकमणी विवाह, कृष्ण की अठखेलियां आदि का प्रसंग सुनाया। इससे पूर्व ग्रामीणों व आयोजन मंडल की ओर से अतिथियों का माला व साफा बंधवाकर स्वागत किया।
इस दौरान समारोह में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री नमोनारायण मीणा ने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजनों आपसी मेलजोल बढता है। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार चुनावी वादों को आज तक पूरा नहीं कर पाई है। जनता इसका जवाब आने वाले चुनावों में जरूर देगी।
कांग्रेस कमेटी के सचिव व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार ने कहा कि भाजपा सरकार ने नोटबंदी का फैसला लेकर आमजन को बैंकों की लाइन में खडा करने के अलावा कोई काम नहीं किया। भाजपा के जनविरोधी फैसलों से जनता अब तंग आ चुकी है। कांग्रेस पार्टी ने हमेशा जनता के हित में फैसले लिए। आज भी कांग्रेस पार्टी जनता के हितों के लिए संघर्षरत है। पद दंगल कार्यक्रम में ब्लाॅक अध्यक्ष देवपाल मीणा, प्रधान देवनारायण मीणा, पूर्व विधायक मोती लाल मीणा, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दीपक मीणा, जिला परिषद सदस्य टीकाराम मीणा,बाडोलास सरपंच अजय मीणा, रामखिलाडी मीणा, भोलाराम, छुटटनलाल मीणा सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद थे।