राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन द्वितीय शनिवार 9 मार्च को किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्वेता शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिले में कुल 17 बैंचों का गठन किया गया। जिले में लोक अदालत की भावना से आपसी समझाइश व राजीनामा के माध्यम से कुल 941 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिनमें 1 करोड़ 37 लाख 54 हजार 637 रूपये राशि का समझौता हुआ।
लोक अदालत में प्रलिटिगेशन स्तर के कुल 96 प्रकरणों का निस्तारण किया गया, जिनमें 21 लाख 22 हजार 224 रूपये राशि का अवार्ड पारित किया गया। जिले के न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य प्रकरणों में से कुल 845 प्रकरणों में राजीनामा हुआ, जिनमें 1 करोड़ 16 लाख 32 हजार 413 राशि का अवार्ड पारित किया गया।
राजीनामे के माध्यम से न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य फौजदारी, दीवानी, पारिवारिक/वैवाहिक, बैंक रिकवरी, 138 एन.आई. एक्ट मामले, पानी, बिजली के मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के मामलों का आपसी समझाइश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया गया।