जिला चिकित्सालय के प्रवक्ता डॉ. अंजनी मथुरिया द्वारा दोपहर दो बजे जारी बुलेटिन के अनुसार आज शनिवार को जिला अस्पताल में कोरोना उपचार के लिए उपलब्ध 130 बेड में से पर 35 पर ही मरीज भर्ती थे। इनमें से 15 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर, 13 ऑक्सीजन सिलेंडर पर और 7 बिना ऑक्सीजन बेड पर थे। जिला अस्पताल में 95 बेड नए मरीजों के लिए उपलब्ध है। शनिवार को जिला चिकित्सालय से 13 मरीजों को स्वस्थ होने पर घर भेजा गया। 9 नए मरीज अस्पताल में भर्ती हुए। उल्लेखनीय है कि जिला चिकित्सालय में मरीजों का दबाव कम होने से ट्रोमा वार्ड में अतिरिक्त लगाए गए 18 बेडों को इमरजेंसी के लिए रख लिया गया है।
इसी प्रकार गंगापुर उप जिला अस्पताल के पीएमओ डॉ. दिनेश गुप्ता ने बताया कि शनिवार को उपलब्ध 70 कोरोना बेड में से 16 पर मरीज भर्ती थे, 54 बेड खाली रहे। शनिवार को जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में से स्वस्थ होने पर 13 को तथा उप जिला अस्पताल गंगापुर में से 4 मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।