जयपुर में 9वीं क्लास की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। बीच रास्ते में मनचले ने स्कूल छात्रा को रोका और जबरन हाथ पकड़कर कैफे में ले जाने की कोशिश की। चिल्लाने पर लोगों ने छात्रा को छुड़ाया। इस दौरान आरोपी मौके से भाग निकला। नाबालिग के पिता ने शिवदासपुरा थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसएचओ (शिवदासपुरा) दौलतराम कर रहे हैं। पुलिस ने बताया कि शिवदासपुरा निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया की उनकी 13 साल की बेटी 9वीं क्लास में पढ़ती है।
गत 16 सितंबर की दोपहर स्कूल की छुट्टी के बाद नाबालिग बेटी पैदल घर लौट रही थी। रास्ते में शनि मंदिर के पास देशराज बैरवा नाम के लड़के ने उसको रोक लिया और हाथ पकड़कर कैफे में जबरन ले जाने लगा। नाबालिग बेटी के विरोध कर चिल्लाने पर लोगों ने छुड़वाया। इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकला। लोगों ने तुरंत स्कूल प्रशासन को सूचना देकर बताया। स्कूल टीचर्स ने कॉल कर हमें बताया। बेटी से पूछताछ की तो उसने बताया कि देशराज ने उसकी फोटो खींच रखी है और मैसेज करके मुझे ब्लैकमेल कर रहा है। शिवदासपुरा पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।