जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर और शहर में पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने की वजह से दुकानदार, व्यापारी और ग्राहक कहीं भी अपनी गाड़ियों को खड़ी कर देते हैं। जिसकी वजह से प्रतिदिन लोगों को अव्यवस्था और जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। जिला मुख्यालय के समीप मुख्य बाजार में बरवाड़ा बस स्टैंड से लेकर पुराने ट्रक यूनियन चौराहे तक कहीं भी नगर परिषद की ओर से पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। जिसकी वजह से मुख्य बाजार में आए दिन जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। मुख्य बाजार के अलावा इंद्रा बाजार के हाल तो ओर भी ज्यादा खराब हो जाते हैं। इंद्रा बाजार में आड़ी तिरछी लगी बाइक और साथ ही राहगीरों एवं ग्राहकों के आवागमन की वजह से कभी-कभी तो पेदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इंद्रा बाजार, चूड़ी बाजार अतिव्यस्तम मार्केट है, इन जगहों पर पार्किंग जोन होना चाहिए ताकि लोग अपना वाहन पार्क कर अपना काम आसानी से कर सकें। पार्किंग के लिए लगातार आवाज उठती रही है। लेकिन इस दिशा में सकारात्मक पहल नहीं हो पाई है।
नगर परिषद ने बजरिया स्थित पेट्रोल पंप के पास पार्किंग की व्यवस्था की थी। लेकिन थड़ी ठेले लगाने वाले व्यापारियों और पेट्रोल पंप मालिक के बीच आए दिन होने वाली कहासुनी के बीच पार्किंग की जगह महज जगह ही बनकर रह गई। नगर परिषद ने पार्किंग का बोर्ड लगाकर अपनी इतिश्री कर ली और पार्किंग स्थल तक वाहन जाने के लिए थड़ी-ठेले लगाने वाले लोगों ने जगह नहीं छोड़ी। वहीं दूसरी ओर मुख्य पोस्ट आॅफिस के सामने भी नगर परिषद ने पार्किंग की व्यवस्था की थी लेकिन मुख्य बाजार से दूर होने की वजह से वहां भी कोई अपना वाहन पार्क करना मुनासिब नहीं समझता। ऐसे में व्यापारियों, दुकानदारों, और राहगीरों की हठधर्मिता के चलते मुख्य बाजार ही पार्किंग का स्थान बना हुआ है।
Check Also
अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा
अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …
RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी
RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …
7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ
सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …
अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त
अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त …
अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त
अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त सवाई माधोपुर: खंडार थाना …