Friday , 4 April 2025
Breaking News

पंचायत चुनाव में पम्पलेटों, पोस्टर इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण करने के दिए निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं जिला कलेक्टर डॉ.एस.पी.सिंह ने बताया कि पंचायत समिति सवाई माधोपुर की 34 ग्राम पंचायतों के पंच एवं सरपंचों के लिए मतदान 15 मार्च को होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव के सिलसिले मेें विभिन्न राजनैतिक दलों, अभ्यर्थियों, उनके समर्थकों, कार्यकर्ताओं व्यक्तियों, संगठनों, संस्थानों द्वारा ऐसे पम्पलेट, पोस्टर विज्ञापन हैंडबिल आदि प्रकाशित कराने के लिए मुद्रित कराया जाना संभावित है, जो किसी राजनैतिक दल, अभ्यर्थी के प़क्ष में या विपक्ष में चुनाव अभियान को प्रोत्साहित करने वाले हो सकते हैं। ऐसे पम्पलेटों, पोस्टरों इत्यादि के मुद्रण पर नियंत्रण के संबंध में लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127-क के प्रावधानों के अनुसार कोई भी व्यक्ति किसी ऐसे निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टरों को प्रकाशित या मुद्रित नहीं करेगा या मुद्रित या प्रकाशित नहीं करायेगा, जिसके मुख पर उसके मुद्रक और प्रकाशन का नाम और पता न दिया हो। कोई भी व्यक्ति किसी निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर का मुद्रण तक नहीं करेगा या करवायेगा जब तक कि उसके प्रकाशन के पहचान की घोषणा उसके द्वारा हस्ताक्षरित और दो व्यक्तियों द्वारा जिनको वह व्यक्तिगत रूप से जानता हो, सत्यापित कर दो प्रतियों में उसके द्वारा मुद्रण को नहीं दे दी जाती और जब तक कि दस्तावेज के मुद्रण के पश्चात युक्तिसंगत समय के भीतर घोषणा की एक प्रति दस्तावेज की एक प्रति के साथ, मुद्रक द्वारा, जहां वह मुद्रित हुआ हो उस राज्य की राजधानी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी, को और किसी अन्य मामले में उस जिले के जिला मजिस्ट्रेट को जहां वह मुद्रित किया गया हो भेज न दिया जावे।

Instructions given to control printing pamphlets posters Panchayat elections

किसी दस्तावेज की प्रतियों की संख्या को बढ़ाने के लिए हाथ द्वारा नकल करने को छोड़कर कोई भी प्रक्रिया को मुद्रण समझा जायेगा और मुद्रक पद का तदृनुसार अर्थ लगाया जायेगा और निर्वाचन पम्पलेट या पोस्टर का तात्पर्य किसी मुद्रित पम्पलेट हैंड बिल या अन्य दस्तावेज से है जो किसी अभ्यर्थी या अभ्यार्थियों के समुह के निर्वाचन को प्रोत्साहित करने या पक्षपात, प्रतिकूल करने के लिए वितरित किया जाये या किसी इश्तहार या पोस्टर से है जिसमें किसी निर्वाचन को कोई संदर्भ हो, किन्तु उसमें ऐसा कोई हैंडबिल, इश्तहार या पोस्टर सम्मिलित न होगा जिसमें कि किसी निर्वाचन सभा की तिथि, समय, स्थान और अन्य का विवरण या निर्वाचन अभिकर्ताओं या कार्यकर्ताओं को सामान्य अनुदेश घोषित किय गये हों। कोई व्यक्ति, जो उपधारा (1) या उपधारा (2) के प्रावधानों का उल्लंघन करता है कारावास से जिसको 6 माह तक बढ़ाया जा सकता है या जुमाने से जिसे दो हजार रूपये तक बढ़ाया जा सकता है या दोनों सहित दण्डनीय होगा। यह सुनिश्चित किया जावे कि आपके द्वारा मुद्रित प्रत्येक निर्वाचन पम्पलेट, पोस्टर या ऐसी अन्य सामग्री पर मुद्रकीय हाशियों में उसके मुद्रक एवं प्रशंसकों के नाम एवं पते स्पष्ट रूप से अंकित किये जाये। किसी भी निर्वाचन पम्पलेट, पोस्टर इत्यादि के मुद्रण के कार्य को लेने से पूर्व निर्वाचन आयोग के विहित प्रपत्र में प्रकाशन से घोषणा प्राप्त की जावें। यह घोषणा प्रकाशन को व्यक्तिगत रूप से जानते हो तथा परिशिष्ट-क में घोषणाा और मुद्रित सामग्री की 4 प्रतियां उसके मुद्रित किये जाने के 3 दिनों के भीतर जिला मजिस्ट्रेट को आप द्वारा प्रेषित की जायेगी तथा घोषणा को जिला मजिस्ट्रेट को अग्रेसित करते समय आप द्वारा भी इसे प्रमाणित किया जायेगा। मुद्रित सामग्री की 4 प्रतियों एवं परिशिष्ट-क में उपरोक्त घोषणा पत्र के साथ निर्वाचन आयोग के परिशिष्ट-ख में विहित प्रपत्र में मुद्रित दस्तावेजों की प्रतियों की संख्या और ऐसे कार्य के लिए कीमत से संबंधित सूचना भी आप द्वारा जिला मजिस्ट्रेट को निर्धारित तिथि के भीतर प्रस्तुत की जायेगी। मुद्रित प्रत्येक निर्वाचन पम्पलेट, पोस्टर, हैंडबिल, प्लेकार्ड, विज्ञापन आदि के संबंध में वर्णित सूचना (परिशिष्ट-क, परिशिष्ट-ख एवं मुद्रित सामग्री की 4 प्रतियां) प्रत्येक ऐसे दस्तावेज के मुद्रण के तीन दिनों के भीतर सामूहित रूप से नहीं बल्कि अलग-अलग रूप से जिला मजिस्ट्रेट को प्रेषित की जावे। उन्होंने निर्देश दिए है कि दिये गये निर्देशों का किसी भी प्रकार से उल्लंघन, अतिक्रमण किये जाने पर कड़ी कानूनी कार्यवाही की जायेगी, जिसमें सुसंगत नियमों के अधीन मुद्रणालयों के अनुज्ञा पत्र को समाप्त किये जाने की कार्यवाही भी शामिल है।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !