Saturday , 12 April 2025

जिले मिले में पाँच कोरोना पाॅजिटिव | लोग घबराऐं नहीं, धैर्य एवं संयम से काम लें

विश्वव्यापी (कोविड-19) कोरोना वायरस संक्रमण महामारी से देश एवं प्रदेश में तथा जिले में बचाव के लिए किये जा रहे प्रयासों के बीच आज कोरोना ने जिले में प्रवेश की पुष्टि प्राप्त कर ली है।
जिला प्रशासन द्वारा प्रतिदिन की जा रही प्रेस ब्रीफिंग के दौरान जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने जिला पुलिस अधीक्षक एवं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुरेश कुमार की उपस्थिति में मीडियाकर्मियों को जिले में चार कोरोना पाॅजिटिव मिलने की जानकारी दी। एक अन्य व्यक्ति के कोरोना पोजिटिव होने की सूचना जिला प्रशासन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई। इस प्रकार जिले में जिला प्रशासन ने पाँच लोगों के कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि कर दी है।
प्रेस ब्रीफिंग में जिला कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन द्वारा कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे है। कोरोना पॉजिटिव मिले सभी लोगों की कॉन्टेक्ट हिस्ट्री को ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगों के सैंपल लेने तथा क्वारंटाइन करने की कार्रवाई की जा रही है। साथ ही उस क्षेत्र को सील किए जाने के साथ जीरो मोबिलिटी क्षेत्र बनाया जा रहा है।
कलेक्टर पहाड़िया ने मीडिया के माध्यम से कहा कि आमजन घबराऐं नहीं उन्होने लोगों से धैर्य एवं संयम बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की व्यवस्थाएं की गई हैं। आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। थोक व्यापारियों को रिटेलर को लगातार सप्लाई चेन बनाए रखने के लिए पाबंद किया गया है। इसी प्रकार रसद एवं अन्य आवश्यक सामग्री को पासधारियों के माध्यम से डोर टू डोर सप्लाई करवाई जा रही है। उपभोक्ता भंडार की मोबाइल वेन के माध्यम से भी सप्लाई हो रही है।

Five Corona positive district Do not panic people work patience

कलेक्टर ने कहा कि पाॅजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में कर्फ्यू लगाना पड़ेगा, लोगों को समस्या एवं असुविधा नहीं हो इसके लिए सरकारी मशीनरी के माध्यम से सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की जाएगी। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि कोई भी बाहर से आए व्यक्ति के बारे में तुरंत जानकारी दें। उन्होंने कहा कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लड़ाई को जीतने के लिए मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवायजरी का पालन करें, बार-बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें, मास्क का प्रयोग करें।

ये पांच मिले पाॅजिटिव:- कलेक्टर ने मीडिया को बताया कि जिले में मिले कोरोना पाॅजिटिव लोगों में सुकार गांव का 39 वर्षीय युवक, गढी सुमेल गांव का 37 वर्षीय युवक दोनों उपखंड क्षेत्र बामनवास के, वहीं वसुंधरा कॉलोनी गंगापुर का 28 वर्षीय युवक एवं सालोदा मोड़ गंगापुर का 25 वर्षीय युवक शामिल है। कलेक्टर ने बताया कि एक की जयपुर, दो की दिल्ली एवं एक की हरियाणा की ट्रेवल हिस्ट्री है। चारों को ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर ही संस्थागत क्वारंटाइन किया हुआ है। जिनमें से दो को गंगापुर में एवं दो को बरनाला में संस्थागत क्वारंटाइन किया हुआ था।
बाद में दी गयी जानकारी के अनुसार पांचवा कोरोना पोजिटिव 20 वर्षीय बामनवास पट्टीकलां का युवक है। इसे 14 अप्रेल से बरनाला में क्वारंटीन किया हुआ था।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Gravel Mining Bonli Sawai Madhopur Police News 11 April 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त       सवाई माधोपुर: बौंली थाना …

Rawanjana Dungar police sawai madhopur news 11 April 25

सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा

सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा .   सवाई माधोपुर: रवांजना …

Chauth Ka Barwara police news sawai madhopur 11 April 25

300 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त

300 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त         सवाई माधोपुर: चौथ का …

Rahul Gandhi did a safari in Ranthambore national park

राहुल गांधी ने रणथंभौर में की सफारी

राहुल गांधी ने रणथंभौर में की सफारी     सवाई माधोपुर: राहुल गांधी ने रणथंभौर …

Advisory issued for protection of animals and cowsheds from heat waves in sawai madhopur

पशुओं एवं गौशालाओं में संधारित ग्रीष्म ऋतु एवं लू-प्रकोप से बचाव हेतु एडवाइजरी जारी

सवाई माधोपुर: आगामी महीनों में गर्मी तथा ताप-घात का प्रभाव तीव्र होने एवं संभावित लू-प्रकोप …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !