Friday , 4 April 2025
Breaking News

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिये प्लान बनाने के दिए निर्देश

अवैध बजरी खनन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के लिये प्लान बनाने के दिए निर्देश

बजरी समेत सभी अवैध खनन और परिवहन को सख्ती से रोकने के लिये न केवल दृढ इच्छाशक्ति बल्कि सुनियोजित और समन्वित कार्रवाई की भी जरूरत है। जिला कलेक्टर ने आज सोमवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में निर्देश दिए कि नोडल विभाग माइनिंग अधिक विस्तृत कार्ययोजना बनाये, अवैध परिवहन के परम्परागत और नये रूट चार्टों की स्टडी करें, मुखबिर लगाये, पुलिस की इंटेलिजेंसी से टाईअप करें और अवैध बजरी खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करें।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में सामने आया कि 1 अप्रैल से लेकर अब तक जिले में बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई तो खूब हुई लेकिन कई मामलों में घिर जाने पर वे बजरी खाली कर वाहन को साथ ले गये जबकि वाहन जब्त होता तो केस भी मजबूत बनता और अवैध बजरी खनन करने वालों की आर्थिक रूप से कमर टूट जाती है। इस अवधि में 114 कार्रवाई कर 16.86 लाख रूपये का जुर्माना वसूल किया गया। आगे किये जाने वाली कार्रवाई में राजस्व विभाग का रोल बढ़ाने के भी निर्देश दिए ताकि पटवारी आदि लोकल कार्मिकों की स्थानीय जानकारी का लाभ उठाया जा सके।
सूत्रों के अनुसार जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिये समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो, इसके लिये थानावार उपलब्ध काॅन्ट्रैक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार कर दर निर्धारित करने की प्रोसेस चल रही है।
सरकारी सूत्रों के अनुसार बैठक में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध खनन और परिवहन रोकने के लिये जिले में पर्याप्त जाब्ता है। हम सभी इस माामले में सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश और राज्य सरकार की गाइडलाइन के हिसाब से कार्य कर रहे हैं। आमजन अवैध खनन और परिवहन की हमें सूचना दें। उनका परिचय गुप्त रखा जायेगा।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर, पुलिस उप अधीक्षक (ग्रामीण), सहायक खनिज अभियन्ता व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Instructions make plan strict action against illegal gravel mining

अवैध बजरी खनन और परिवहन रोकने के उपायों की की समीक्षा बैठक

जिला स्तरीय अवैध खनन रोक समिति की आज सोमवार सुबह आयोजित बैठक के बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली तथा अवैध बजरी खनन और इसके परिवहन को रोकने के लिये किये गये उपायों की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिये।
सरकारी सूत्रों के अनुसार पुलिस अधीक्षक ने सभी एसएचओ को निर्देश दिए कि जब्त ट्रैक्टर और बजरी को थाना परिसर में ले जाने के लिये समय पर ड्राइवर और वाहन उपलब्ध हो, इसके लिये थानावार उपलब्ध कॉन्ट्रैक्ट मशीनरी और ड्राइवरों का पूल तैयार करें, इनकी फोन डाइरेक्टरी तैयार करें। उन्होंने बताया कि अवैध खनन व परिवहन रोकने के लिये स्थानीय खुफिया तंत्र को पूर्ण अलर्ट के मोड पर रखें। कोई भी कार्रवाई करें तो यथासम्भव स्थानीय एसडीएम के नेतृत्व में करें और खनन विभाग के सहायक अभियन्ता को भी साथ रखें ताकि मौके पर ही पूरी कानूनी प्रक्रिया सम्पन्न हो, अवैध खनन में लिप्त लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित हो।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 28 फरवरी से अब तक जिले में पुलिस ने राजस्थान पुलिस एक्ट में 27 ट्रैक्टर मय ट्राॅली और 4 डम्पर जब्त किये गये। मोटरवाहन एक्ट में 56 वाहन जप्त किये गये। 31 व्यक्तियों के खिलाफ सीआरपीसी की धारा 151 में कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त संयुक्त कार्रवाई में 20 ट्रैक्टर मय ट्राॅली जब्त किये गये। बैठक में अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक, सवाई माधोपुर ग्रामीण उप अधीक्षक, सिटी उप अधीक्षक, सभी एसएचओ उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !