सवाई माधोपुर जिले के समीप सूरवाल गांव के मेन हाइवे पर स्थित बदबू मारता गंदा नाला एवं उसी गंदे नाले के पास से जा रही पानी की पाइप लाइन से लोग पानी भरते हैं। बदबू मारते गंदे नाले की शिकायत गांव के पंच और सरपंच से ग्रामीणों ने कई बार की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में ग्रामीणों का कहना है कि घरों में पानी नहीं आने की वजह से यहां से पानी भरना पड़ता है। ग्रामीण नाथू लाल ने बताया कि गंदे नाले और यहां फैली गंदगी के बारे में कई बार सरपंच को अवगत करा चुके हैं लेकिन आश्वासन के सिवा यहां वो कोई काम नहीं करवाते। ऐसे में हमें इस गंदे और बदबू मारते नाले के पास से पीने एवं नहाने के लिए पानी भरना पड़ता है। वहीं ग्रामीण बाबूलाल ने बताया कि गंदे नाले की वजह से यहां पर गंदे एवं आवारा जानवर भी घूमते रहते हैं। ऐसे में यहां पानी भरने वालों को आवारा एवं गंदे जानवरों से अपने बर्तनों को बचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ती है। कई बार तो आवारा एवं गंदे जानवर नल के चारों और गंदगी फैला जाते हैं ऐसे में यहां पानी लेने आने वाले ग्रामीणों को पहले यहां की सफाई करनी पड़ती फिर पानी भरना पड़ता है। स्थानीय ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा है कि गंदे नाले की सफाई की जाए, साथ ही पानी भरने वाली जगह को साफ और स्वच्छ बनाया जाए। ताकि गंदे और आवारा जानवर इधर नहीं आए।
Check Also
मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक
सवाई माधोपुर: राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन के लिए …
सामूहिक दु*ष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा
सामूहिक दु*ष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …
अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त
अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त सवाई माधोपुर: बौंली थाना …
सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा
सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा . सवाई माधोपुर: रवांजना …