Friday , 4 April 2025
Breaking News

जिला प्रभारी सचिव ने कोविड केयर सेंटर का किया निरीक्षण

जिला प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने जिले के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को कोविड केयर सेंटर रणथंभोर सेविका अस्पताल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। यहां उन्होंने सीएमएचओ, पीएमओ एवं प्रशासन के अधिकारियों से कोविड केयर सेंटर में दी जा रही सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।
प्रभारी सचिव ने कोविड केयर सेंटर पर भर्ती मरीजों के उपचार, मिलने वाली सुविधाओं सहित अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में अधिकारियों से फीडबेक लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति, मरीजों के उपचार, उपलब्ध संसाधनों के संबंध में जानकारी ली। कोविड केयर सेंटर सहित डेडिकेटेड कोविड अस्पताल, आइसोलेशन केन्द्र, पीपीई किट, जांच किट तथा सैंपलिंग के संबंध में भी प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा कर फीडबेक लिया।
इसके बाद प्रभारी सचिव श्रेया गुहा ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार, जिला परिषद के सीईओ सुरेश कुमार, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना, पीएमओ डॉ. बीएल मीना सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक कर जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति, इसे रोकने के लिये किये जा रहे प्रयास, जागरूकता अभियान की प्रगति की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
जिला प्रभारी सचिव ने त्यौहारों के अवसर पर सोशल डिस्टेंसिंग और एडवाइजरी की पालना के लिये किये उपायों की भी समीक्षा की। प्रभारी सचिव ने जिले में चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान को सफल बताते हुये इसमें आमजन की भागीदारी बढ़ाने के निर्देश दिये। जिले में वर्तमान में 45 वाहनों के माध्यम से आमजन को कोरोना जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान को निरंतर जारी रखते हुए सावधानी ही बचाव है के संबंध में लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया। उन्होंने जागरूकता अभियान के तहत जिले में आयोजित की गई गतिविधियों की समीक्षा करते हुए इसकी सराहना भी की।

District in-charge secretary inspects Covid care center

प्रभारी सचिव ने जिला अस्पताल समेत अन्य चिकित्सा संस्थानों में कोरोना सैंपलिंग, चिकित्सा एवं अन्य सुविधाओं की समीक्षा करते हुये जिला मुख्यालय पर बनने वाले कोविड जॉंच सेंटर के सम्बंध में निर्देश दिये। उन्होंने जिले में जरूरतमंद परिवारों को 3 किश्तों में दी गई 3500-3500 रूपये सहायता, राशन वितरण, प्रवासी श्रमिकों को रोजगार से जोड़ने, जिले के उद्योगों को पुनः पूर्ण क्षमता से चलाने, राज कोशल पोर्टल पर प्रवासी श्रमिकों एवं उद्यमियों की मेपिंग के संबंध में भी जानकारी प्राप्त कर निर्देश दिए।
इस मौके पर जिला कलक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने फीडबैक में बताया कि जिले में गत कुछ दिनों में सैंपलिंग की संख्या को काफी बढ़ाया गया है। लगातार सैंपलिंग होने से कोरोना संक्रमितों की पहचान होने से समय पर उपचार करवाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये आमजन, धर्म गुरूओं, व्यापारियों से सलाह कर 4 अगस्त से बाजार खुलने का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। रविवार को बाजारों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। रेस्टोरेंट शाम 8 बजे तक खुल सकेंगे, होटल के लिये समय पाबंदी नहीं रखी गयी है।
सीएमएचओ एवं पीएमओ ने बताया कि कोरोना से रिकवर हो चुके मरीजों से सम्पर्क कर उन्हें प्लाज्मा डोनेट करने के लिये समझाया जा रहा है। 18 से 60 साल आयु का कोरोना रिकवर व्यक्ति प्लाज्मा दान कर कोरोना मरीजों की जान बचा सकता है। प्रभारी सचिव ने जिले में कोरोना जांच, सैंपलिंग एवं अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए यहां की व्यवस्थाओं के संबंध में संतोष जताया तथा लोगों से आग्रह किया कि कोरोना को हराने के लिए जागरूकता आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अनावश्यक घर से बाहर नहीं जाने, आवश्यक हो तो मास्क अवश्य लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकनें तथा बार बार साबुन से हाथ धोने का आग्रह किया है। समीक्षा बैठक के अवसर पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बीएस पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, एएसपी गोपाल सिंह कानावत, सवाई माधोपुर एसडीएम रघुनाथ, पीएमओ डॉ. बीएल मीना, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

The third installment for Hajj Pilgrimage-2025 will be deposited by April 3

हज यात्रा-2025 के लिए तीसरी किस्त 3 अप्रैल तक होगी जमा

जयपुर: हज कमेटी ऑफ इंडिया, मुंबई द्वारा सूचित किया गया है कि अन्तर्राष्ट्रीय सांगानेर एयरपोर्ट, …

rawanjana Dungar police sawai madhopur news 29 march 25

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा

चोरी के मामले में 5 साल से फ*रार 10 हजार के इनामी आरोपी को दबोचा …

The minister in charge inspection of medical college Sawai Madhopur

मेडिकल कॉलेज की दीवारों में दरार और सीलन देख नाराज हुए प्रभारी मंत्री

सवाई माधोपुर: राज्यमंत्री, सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन विभाग (स्वतंत्र प्रभार) गौतम कुमार दक ने गुरूवार …

Soorwal Police Sawai madhopur news 29 march 25

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: सूरवाल थाना पुलिस की सायबर …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !