Friday , 4 April 2025

फसल खराबे के मुआवजे की मांग को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

भाजपा प्रदेश मंत्री एवं पूर्व विधायक खण्डार जितेन्द्र गोठवाल के नेतृत्व में खण्डार विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने प्राकृतिक आपदा के कारण खराब हुई उड़द, बाजरा व अन्य फसलों की गिरदावरी करवाकर मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा है।
ज्ञापन में बताया गया है कि प्राकृतिक आपदा के प्रकोप के कारण खण्डार क्षेत्र के अधिकतर गांवों में उड़द, बाजरे व अन्य फसले बिल्कुल खराब हो गई है। विगत लगभग 6 माह से संपूर्ण विश्व में कोरोना नामक गंभीर बिमारी से एक और गंभीर वित्तिय सकंट से आमजन व क्षेत्र का किसान प्रभावित है। किसान वर्ग अभी तक कोरोना नामक महामारी के सदमे से अभी तक पूर्णतयः उभरा नहीं है दूसरी और इसी के साथ ही इस सत्र में प्राकृतिक आपदा ने किसानों की कमर तोड़ने का काम किया है। इस वर्ष पांचोलास, खिजुरी, रवांजना चौड़, रवांजना डुगंर, मुई, कुस्तला, डेकवा, घुड़ासी, आदलवाड़ा आदि कई गांवों में किसानों की उड़द, बाजरे व अन्य फसल में किड़े लग गये है व उड़द की फसल पुर्णतयः नष्ट हो गई है। जिससे क्षेत्र के किसानों की बची हुई उम्मीदों पर भी पानी फिर गया है।

Memorandum submitted to the Collector seeking compensation for crop damage

गोठवाल ने ज्ञापन में बताया है कि अभी तक किसानों को विगत दो वर्षों का ओलावृष्टि से फसल खराबे का मुआवजा भी नहीं मिल पाया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश सरकार द्वारा किसानों से वोट लेने के लिये लुभावने वादे किये गये थे। प्रदेश की काग्रेंस सरकार ने किसानों से वादा किया था कि वे 10 दिन के अन्दर किसानों का संपुर्ण कर्जा माफा करेंगे व किसानों के हित में कार्य करेंगे। किसानों के साथ प्रदेश की सरकार ने धोखा किया है। वर्तमान में प्रदेश सरकार द्वारा किसानों का कर्जा माफ तो नहीं किया गया साथ ही किसानों का खुन चुसने का कार्य प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है। क्षेत्र के किसान सरकारी बैंक, ग्रामीण बैंक व वाणिज्यक बैंकों में अपने कर्जा माफी को लेकर दर दर की ठोकरे खा रहे है। 1993 के बाद विगत 2 साल से राजस्थान में टिड्डियों का हमला लगातार हो रहा है। प्रदेश की सरकार द्वारा किसानों के हित में इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया गया है।
भाजपा प्रदेश मंत्री गोठवाल ने बताया कि इसके साथ ही जिला कलेक्टर (भू.अ.) सवाई माधोपुर द्वारा पूर्व में किसानों की समस्याओं को देखते हुये तहसील मलारना डुगंर, बौंली व सवाई माधोपुर में तहसील ऑनलाइन होने तक संबधित पटवारियों को ऑफलाइन नामान्तरण दर्ज करने हेतु निर्देशित किया गया था। वर्तमान में ऑफलाईन नामान्तरण के आदेश स्थगित होने के कारण किसानों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अतः उक्त आदेश को पुनः लागु किया जाये। जिससे किसानों को राहत मिल सके।
इस दौरान गोठवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर तीन दिन के अन्दर उड़द, बाजरे व अन्य फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश नहीं किये गये तो पूरे जिले भर में जिले के किसानों द्वारा एक बड़ा किसान आंदोलन किया जाएगा। जिसकी जिम्मेदारी स्वंय प्रशासन की होगी।
जिला कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन के दौरान प्रदेश मंत्री भाजपा जितेन्द्र गोठवाल ने सभी किसानों को साथ लेकर फसल मुआवजे की मांग व गिरदावरी हेतु विरोध प्रदर्शन किया। लगभग 3 घंटे चले विरोध प्रदर्शन के बाद अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन लिया व आज शाम से फसल खराबे की गिरदावरी के आदेश देने का आश्वासन दिया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

Matsya Jayanti and Holi Milan celebrations Today in sawai madhopur

मत्स्य जयंती व होली मिलन समारोह में विशाल कन्हैया दंगल का आयोजन आज

सवाई माधोपुर: मीना समाज सेवा संस्थान, सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को प्रातः …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 25

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा

स*ट्टा एप बनाने वाले को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !