Saturday , 5 October 2024

प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों में तेजी लाने के दिये निर्देश

जिला प्रभारी मंत्री परसादीलाल मीणा ने आज शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर जन घोषणा पत्र, बजट घोषणा, मुख्यमंत्री महोदय तथा द्वारा समय-समय पर की गई घोषणाओं, राज्य और केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं, विभिन्न प्रोजेक्ट, निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक की शुरूआत में प्रभारी मंत्री ने जन अधार कार्ड वितरण में सवाई माधोपुर का राज्य में प्रथम स्थान पर आने पर जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन को बधाई दी।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि सभी अधिकारी गुड गवर्नेंस और जवाबदेह प्रशासन को धरातल पर शत- प्रतिशत लागू करें। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी एसडीएम, तहसीलदार, बीडीओ समेत ब्लाॅक स्तर का प्रत्येक अधिकारी नियमित जनसुनवाई करें ताकि लोगों को ऐसे काम के लिये जिला कलेक्टर या हमसे मिलने नहीं आना पडे, जिसका ब्लाॅक या ग्राम पंचायत स्तर पर ही निराकरण हो जाना चाहिए।

In-charge minister parsadi lal meena gave instructions to speed up development work
प्रभारी मंत्री ने चम्बल-सवाई माधोपुर-नादौती पेयजल परियोजना की धीमी प्रगति पर नाराजगी जताई तथा कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि वे स्वयं प्रति सप्ताह इस प्रगति का फीडबैक लेंगे। उन्होंने जून तक गंगापुर सिटी विधानसभा क्षेत्र के 31 गांवों में चम्बल का पानी पहुंचाने के निर्देश दिये। सवाई माधोपुर तक आने वाली पेयजल लाइन भी जल्द से जल्द बिछवाने के निर्देश दिये। इस कार्य में गुणवत्ता का भी पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि इस बार मानसून में जिले में औसत से काफी कम बारिश हुई है। अभी से सभी शहरों और गांवों का एक्षन प्लान बना लें। उन्होंने जल जीवन मिशन में अभी तक केवल 25 गांवों में ही प्रोजेक्ट स्वीकृत करवाने को गम्भीर माना तथा निर्देश दिये कि एक माह के भीतर कम से कम 100 अतिरिक्त गांवों के लिये प्रोजेक्ट स्वीकृत करवायें। इस योजना में दिसम्बर माह तक 11 हजार घरों में नल कनेक्शन दिये गये हैं। उन्होंने दोनों नगर परिषद क्षेत्रों में अमृत योजना के पेयजल बिन्दु में प्रगति लाने के निर्देश दिये। अभी तक सवाई माधोपुर में 50 प्रतिशत तथा गंगापुर सिटी में 72 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है। बजट घोषणा की पालना में चारों विधानसभा क्षेत्रों में 10-10 नलकूप मय सोलर प्लांट लगने हैं। इनमें से 17 का कार्य पूर्ण तथा 14 का कार्य प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री ने शेष 9 कार्य भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिये। इसी प्रकार जिले में 186 नलकूप मय सोलर प्लांट तथा डी-फ्लोराइड यूनिट के लगने हैं। इनमें से 52 का कार्य पूर्ण तथा 15 का कार्य प्रगति पर है। प्रभारी मंत्री ने शेष कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने जेवीवीएनएल अधीक्षण अभियन्ता को घरेलू कनेक्शन के लम्बित प्रकरणों का शीघ्रता से निस्तारण करने, कृषि क्षेत्र को निर्धारित समय बिजली आपूर्ति करने, बाडौली जीएसएस समेत अन्य निर्माणाधीन जीएसएस का कार्य जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
उन्होंने डीएसओ रघुनाथ को निर्देश दिये कि जिन निलम्बित राशन डीलरों से वसूली की जानी है, उनसे तत्काल राशि जमा करवायें अन्यथा 2 दिन के भीतर एफआईआर दर्ज करवायें। पोस मशीन की रसीद उपभोक्ता को न देने वाले डीलरों के लाइसेंस निलम्बित करें।
प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि जिले के सभी सरका स्कूलों की पेयजल, शौचालय, भवन, कक्षा कक्ष, बिजली कनेक्शन आदि की लेटेस्ट सूचना संकलित करें। जो सुविधा उपलब्ध नहीं है या भवन की मरम्मत की जानी है तो राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवायें।
प्रभारी मंत्री ने बताया कि छात्रवृत्ति आवेदनों पर बेवजह अब्जेक्शन लगाने को गम्भीरता से लिया जायेगा। उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पालनहार, अनुप्रति, सुखद दाम्पत्य योजना की भी प्रगति समीक्षा की।
प्रभारी मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में प्रगति तेज करने के निर्देश दिये। मलारना डूंगर-सांकडा सड़क निर्माण के लिये आगामी 28 जनवरी को टेंडर खोले जाएंगे। इस सड़क का निर्माण निर्धारित अवधि में पूर्ण गुणवत्ता से करवाने के निर्देश दिये। बामनवास में काॅलेज, मच्छीपुरा में देवनारायण आवासीय विद्यालय, बामनवास में आईटीआई, चौथ का बरवाड़ा में संस्कृत शिक्षण संस्थान और देवनारायण आवासीय विद्यालय, गंगापुर सिटी में कोर्ट, मलारना डूंगर में माॅडर्न रेकार्ड रूम, और लिटिगेंट शेड, सवाई माधोपुर में अल्पसंख्यक बालिका आवासीय विद्यालय के भवनों का निर्माण जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये।
प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री युवा सम्बल योजना, मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना, निवेश प्रोत्साहन योजना की प्रगति की समीक्षा कर इन योजनाओं का प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में आगामी ढाई माह में 6 हजार आवास निर्माण पूर्ण करने के भी निर्देश दिये।
जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में कोरोना वैक्सीन (कोविशील्ड) की 8990 डोज आ चुकी हैं। 16 जनवरी से चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ को ये टीके लगाये जाएंगे। गंगापुर सिटी उप जिला अस्पताल, जिला अस्पताल सवाई माधोपुर तथा बजरिया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ये टीके लगाये जाएंगे।
प्रभारी मंत्री ने पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी से कानून व्यवस्था का फीडबैक लिया। बैठक में एडीएम डाॅ. सूरज सिंह नेगी, जिला परिषद सीईओ आर.एस. चौहान, डीएफओ जयराम पांडे, शिवचरण बैरवा, एसडीएम कपिल शर्मा, तहसीलदार प्रीति मीणा, सीएमएचओ डाॅ. तेजराम मीणा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

Addiction to online games jewelery showroom mp news 2 oct 24

ऑनलाइन गेम की लत ने बनाया चोर, शोरूम से चुराए लाखों के जेवर

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में एक अनौखा मामला सामने आया है। यहाँ …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Prime Minister inaugurates development works under 'Swachhta Hi Seva' program

पीएम मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर विकास कार्यों का किया लोकार्पण

जयपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गांधी जयंती के अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा’ कार्यक्रम के …

Bundi Police Return mobiles worth Rs 11 lakh to owners

11 लाख रुपए के मोबाइल लौटाएं मालिकों को, खिल उठे चेहरे

बूंदी: बूंदी पुलिस ने ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान चलाते हुए चोरी किए गए 55 मोबाइल …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !