Saturday , 12 April 2025
Breaking News

श्रद्धालु घर से ही करें पूजा और इबादत

जिले में कोविड संक्रमण का प्रसार लगातार बढ़ता जा रहा है। संक्रमण के प्रसार को रोकने तथा कोविड की चैन को तोडने के लिए कई प्रतिबंधात्मक उपाय प्रशासन द्वारा किए जा रहे है। लोगों को प्रोटोकाॅल की पालना करने, मास्क लगाने, दो गज की दूरी का पालन करने सहित एडवाइजरी की पालना के लिए समझाइश के साथ सख्ती भी की जा रही है।
इसी कड़ी में आज रविवार को विभिन्न धर्मों के धर्म गुरूओं, धार्मिक संस्थाओं के पदाधिकारियों एवं ट्रस्ट प्रन्यासियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में कलेक्टर ने धर्म गुरूओं से लोगों को जागरूक करने में सहयोग का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अकेला प्रशासन या चिकित्सा महकमा लड़कर नहीं जीत सकता। इस जंग को जीतने तथा मानव जीवन की रक्षा के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अधिक घातक एवं खतरनाक है। ऐसे में सभी को सतर्क एवं सावधान रहने की आवश्यकता है। सभी सतर्कता रखते हुए कोरोना गाइडलाइन का पालन कर इस लड़ाई को जीत सकते है। ऐसे में धर्मस्थलों के डिजीटल दर्शनों को बढ़ावा दिया जाए।

Devotees should be worship from home

बैठक में उपस्थित धर्मगुरूओं एवं ट्रस्टों के प्रन्यासियों ने सभी धर्मावलंबियों एवं श्रद्धालुओं से अपील की है कि जिले में स्थित सभी धर्म स्थलों पर आने वाले श्रद्धालु कुछ समय के लिए आवागमन ना करें। कोरोना महामारी को देखते हुए घर पर रहकर ही पूजा-पाठ/इबादत करें।
अपील करने वालों में जे-एस मसीह पास्टर, फादर लाॅरेन्स, गीता भवन शहर प्रन्यासी रामावतार गौत्तम, नरेश कुमार बज दिगंबर जैन चमत्कार मंदिर, नाथूलाल गौत्तम अध्यक्ष जिला गौत्तम आश्रम ट्रस्ट एवं मंत्री विजयेश्वर धर्मार्थ ट्रस्ट, श्रीदास सिंह चौथमाता ट्रस्ट, जमीलुद्दीन इमाम जामा मस्जिद शहर, मुजफ्फर हुसैन इमाम जामा मस्जिद बजरिया, मोहम्मद नोमान मदरसा करमोदा सहित अन्य शामिल थे।
बैठक में बाल मंदिर कॉलोनी चर्च के पास्टर जे.एस. मसीह ने कोरोना महामारी के प्रसार को रोकने तथा इससे लड़ी जा रही लड़ाई में पूरा सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि बाल मंदिर कॉलोनी चर्च को अप्रैल माह में श्रद्धालुओं के लिए बंद रखा जाएगा। उनकी इस पहल की कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने सराहना की तथा अन्य पदाधिकारियों से भी इसी प्रकार की पहल का आग्रह किया। कलेक्टर ने धर्मगुरूओं, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों से कोविड टीकाकरण के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को नि:शुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। इस कार्य में भी वे लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक टीकाकरण करवाने में सहयोग प्रदान करें।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने कहा कि कोरोना का नया स्ट्रेन खतरनाक है। अगर हम अभी भी नहीं संभले तो कठोर पाबंदियां झेलनी पड़ सकती है। उन्होंने स्व अनुशासन से गाइडलाइन की पालना पर जोर दिया। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलेक्टर डाॅ. सूरज सिंह नेगी, एएसपी सुरेन्द्र दानोदिया, उपखंड अधिकारी कपिल शर्मा, सीएमएचओ, नगर परिषद आयुक्त, सुरेश गुप्ता सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Chief Secretary took a review meeting of district level officers in Sawai MAdhopur

मुख्य सचिव ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

 सवाई माधोपुर: राज्य व केन्द्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं एवं सुशासन के लिए …

Mantown Police Sawai madhopur news 11 April 25

सामूहिक दु*ष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा

सामूहिक दु*ष्कर्म के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

Gravel Mining Bonli Sawai Madhopur Police News 11 April 25

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त

अ*वैध बजरी खनन/परिवहन करते 3 केन्ट्रा पिकअप जब्त       सवाई माधोपुर: बौंली थाना …

Rawanjana Dungar police sawai madhopur news 11 April 25

सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा

सायबर ठ*गों को बैंक अकाउंट उपलब्ध कराने वाले को दबोचा .   सवाई माधोपुर: रवांजना …

Chauth Ka Barwara police news sawai madhopur 11 April 25

300 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त

300 टन अ*वैध बजरी का स्टॉक जब्त         सवाई माधोपुर: चौथ का …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !