Sunday , 6 April 2025

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर वर्चुअल सेंसिटाइजेशन कार्यशाला का हुआ आयोजन

निरोगी राजस्थान के तहत आज सोमवार विश्व तंबाकू निषेध दिवस 31 मई, 2021 के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में स्वास्थ्य मंत्री जनप्रतिनिधियों, विभिन्न विभागों तथा ग्राम स्तरीय स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोरोना महामारी एवं तंबाकू सेवन के अंतर्सम्बंध के विषय में वर्चुअल सेंसिटाइजेशन के माध्यम से संबोधित किया। इस वर्चुअल कार्यशाला में आमजन ने भी जुड़कर अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही सभी ने धूम्रपान न करने की शपथ भी ली।

स्वास्थ्य के स्तर में आती है गिरावट:-

कार्यशाला में राज्यस्तर से सभी को जानकारी दी गई कि धूम्रपान करने वाले लोगों में स्ट्रोक, हदय व फेफड़ों के कैंसर की संभावना अधिक रहती है। धूम्रपान शरीर के लगभग सभी अंगों को प्रभावित करता है तथा स्वास्थ्य के स्तर में गिरावट आती है। महिलाओं में गर्भधारण में जटिलता पैदा होती है तथा बच्चे के जन्म पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। कम वजन के बच्चे पैदा होना, शिशुओं की अचानक मृत्यु होना, फेलोपियन ट्यूब में गर्भधारण जैसी समस्याएं पैदा होती हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कमिट टू क्विट की थीम निर्धारित की गई है। कोरोना की वर्तमान महामारी के दौर में तंबाकू उत्पादों का सेवन त्यागना अत्यंत उपयोगी हो सकता है। चूंकि एक तरफ तो तंबाकू उपभोगियों के शरीर की प्रतिरोधक क्षमता कम होने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक रहता है। साथ ही दूसरी ओर रोग के ग्रस्त रोगियों के उपचार में भी जटिलता रहती है। इसके लिए कोरोना एवं तंबाकू उत्पादों के सेवन के अंतर्सम्बंध तथा तंबाकू उत्पाद का उपभोग छोड़ेने की उपयोगिता के संबंध में एक वर्चुअल सेंसिटाइजेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

Virtual sensitization workshop organized on World No Tobacco Day in Sawai Madhopur

कार्यशाला में समस्त चिकित्सा विभाग सहित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं समस्त महिला स्वयं सहायता समुह, शिक्षा, आईसीडीएस, जनसंपर्क, पुलिस विभाग, नगरीय विकास, पंचायतीराज, नेहरू युवा केंद्र विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, कार्मिक, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, वीएचएनसी के सदस्य, पंच, सरपंच, वाॅर्ड पार्षद एवं सदस्यगण, स्वयं सहयता समुह के सदस्य मौजूद रहे। विभागीय अधिकारियों व कार्मिकों के साथ साथ आमजन ने भी कार्यशाला में भाग लिया। जिला स्तर से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. कैलाश सोनी, डिप्टी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. दौलत राम यादव, जिला कार्यक्रम प्रबंधक सुधीन्द्र शर्मा, जिला आईईसी समन्वयक प्रियंका दीक्षित, एनटीसीपी सोशल वर्कर राजीव सैन, टीकाकरण निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह मौजूद रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Bonli Police Sawai Madhopur News 06 April 25

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब

बौंली थाने में सायबर ठ*गी का मामला दर्ज, 11 लाख रुपए का मिला हिसाब   …

Manoj Parashar took blessings from Mahant Hemraj Maharaj of Bhairav ​​Dham

मनोज पाराशर ने भैरव धाम के महंत हेमराज महाराज से लिया आशीर्वाद

सवाई माधोपुर: विप्र संवाद ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय संयोजक एवं अखिल भारतवर्षीय ब्राह्मण महासभा के …

Bonli Police Sawai Madhopur News 05 April 25

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा

2 लाख 10 हजार की सायबर ठ*गी के आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: …

Mantown police sawai madhopur news 05 April 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा       सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस …

PHEDs AEN APO in sawai maddhopur

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ

पीएचईडी के एईएन को किया एपीओ       सवाई माधोपुर: जलदाय मंत्री कन्हैयालाल चौधरी …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !