जिला मुख्यालय सवाई माधोपुर निवासी 12वीं कक्षा की छात्रा अनामिका रमेश ने मिसाल कायम करते हुए गरीबों और बेसहारों के साथ अपने जन्मदिन की खुशियाँ बांटी।

अनामिका ने अपने जन्मदिन पर परिवार के सदस्यों के साथ जुग्गियों में रह रहे गरीब और बेसहारों को फल, मिठाई और खाना बांटा।
इस अवसर पर अनामिका से जब पुछा गया कि उन्होंने आखिर ऐसा क्यों किया तो उन्होंने बताया कि हम अक्सर देखते हैं की लोग जन्मदिन की पार्टियों के नाम पर काफी पैसा खर्च करते हैं यदि उन पैसों का सदुपयोग हम गरीबों और बेसहाराओं की भूख मिटाने के लिए करें तो समाज में कोई भी भूखा नहीं रहेगा, और जब हम किसी की मदद करेंगे तो उनसे मिलने वाली अमूल्य दुआएं हमें पूरी जिंदगी एक सकारात्मक ऊर्जा देगी।
अनामिका ने शहरवासियों से अपील की है की सभी अपनी खुशियाँ गरीबों के साथ भी बांटने की कोशिश करें।