Thursday , 10 April 2025

विश्व जनसंख्या दिवस पर विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सवाई माधोपुर के तत्वाधान में आज रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर पैनल अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार वर्मा द्वारा ग्राम बंबोरी तहसील सवाई माधोपुर तथा पैनल अधिवक्ता लोकेश कुमार सीठा द्वारा ग्राम भगवतगढ़ में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उपस्थित आमजन को वीरेंद्र कुमार वर्मा पैनल अधिवक्ता ने विधिक जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि हर वर्ष 11 जुलाई को पूरे विश्व में विश्व जनसंख्या दिवस मनाया जाता है । इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति बढ़ती जनसंख्या की ओर अवश्य ध्यान दें और जनसंख्या को नियंत्रण करने में अपना योगदान भी अवश्य करें। इस दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कहीं क्रियाकलाप किए जाते हैं ताकि जनता जागरूक हो सके और जनसंख्या पर नियंत्रण किया जा सके । हमारे देश की आबादी 1.4 अरब के पार जा चुकी है, 2011 की जनगणना के अनुसार 121 करोड़ की आबादी थी । खासकर विकासशील देशों में जनसंख्या विस्फोट गहरी चिंता का विषय है । भारत में बढ़ती आबादी का मुख्य कारण लोगों में अशिक्षा और अंधविश्वास है । कुछ लोग अपने परिवार को धन मानते है और कहते है कि अगर घर में ज्यादा लोग होंगे तो घर की आमदनी भी ज्यादा अच्छी होगी किंतु ऐसा नहीं है कि सभी लोग अच्छी शिक्षा और अच्छी नौकरी प्राप्त कर सके, जितने लोग होंगे उतना ज्यादा खर्च भी बढ़ेगा।

Legal awareness camp organized on World Population Day in sawai madhopur

पैनल अधिवक्ता लोकेश कुमार सीठा ने जनसंख्या नियंत्रण के उपायों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण हेतु कई कानून व योजनाएं संचालित कर रखी है। हर वर्ष बढ़ती हुई जनसंख्या के अनुरूप प्राकृतिक संसाधनों में बढ़ोतरी नहीं हो रही है , यदि इसी गति से हमारी आबादी बढ़ती रही तो एक दिन रहने के लिए जमीन, पीने के लिए पानी और ईंधन व रोजगार की बहुत विकराल समस्या हो सकती है, इसलिए हम सभी का दायित्व है कि बेहतर परिवार नियोजन योजना को अपनाएं । सरकार द्वारा प्रतिवर्ष जनसंख्या नीति और परिवार नियोजन एवं परिवार कल्याण के कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाते हैं हमें इन पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। बढ़ती जन्म दर के कारणों में कम उम्र में विवाह और निम्न वर्ग की गरीबी के कारण वह इस आने वाली समस्या से परिचित नहीं है । साथ ही उपस्थित आमजन को नालसा एवं रालसा द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पोस्टर एवं पंपलेट वितरित किए।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Marriage happened without mare, band and procession in sawai madhopur

बिना घोड़ी, बाजे और बारात के हुई शादी

समाज को दिया द*हेज और खर्चीले विवाह के विरुद्ध सशक्त संदेश सवाई माधोपुर: जब जिम्मेदार …

Rahul Gandhi visit ranthambore national park Sawai Madhopur News

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी       सवाई माधोपुर: …

Malarna Dungar Police Sawai Madhopur News 09 April 25

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना पुलिस …

Archana Meena has been appointed as the National Women Chief of Swadeshi Jagran Manch.

मातृशक्ति का पूर्ण सशक्तिकरण एवं उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता- अर्चना मीना

अर्चना मीना बनी राष्ट्रीय महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद रायपुर में सम्पन्न   …

Udei mode police sawai madhopur news 09 April 25

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !