Monday , 19 May 2025

जिला प्रभारी मंत्री ने अतिवृष्टि प्रभावित सूरवाल, मेगा हाइवे एवं भगवतगढ़ तिराहे का लिया जायजा

जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना आज गुरूवार को जिले के दौरे पर रहे। उन्होंने जिले में अतिवृष्टि से उपजे हालात, बांधों के भरने तथा जिन बांधों में चादर चल रही है उनकी वेस्ट वेयर से पानी निकासी, खेतों एवं निचले क्षेत्रों में जल भराव से हुए नुकसान, चंबल के किनारे बसे गांवों की स्थिति सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा कर कलेक्टर सहित जिले के आला अधिकारियों को निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने सूरवाल, मेगा हाइवे और सूरवाल के फूल मोहम्मद चौराहे से भगवतगढ़ रोड़ पर जल भराव की स्थिति तथा लोगों को निकलने में हो रही परेशानी का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद कर बहते पानी में नहीं जाने की सलाह दी एवं निचले क्षेत्र के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुुंचाने के संबंध में जानकारी प्राप्त की। जिला प्रभारी मंत्री ने बौंली पंचायत समिति सभागार में कलेक्टर राजेन्द्र किशन, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह एवं सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सुरेश भोपरिया सहित अन्य अधिकारियों से जिले में अत्याधिक बरसात के कारण उपजे हालातों की जानकारी ली। उन्होंने नदी, नालों, ताल तलैयों, रपटों, बांध और तालाबों में आए पानी की स्थिति की जानकारी ली। प्रभारी मंत्री ने बरसात से जिले में किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान के संबंध में कलेक्टर से जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने जिले के बांधों के भराव की स्थिति, जिन बांधों पर चादर चल रही है, वहां पानी की वेस्ट वेयर से पानी का बहाव तथा निचले क्षेत्रों में बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के संबंध में जानकारी ली। इसी प्रकार खेतों में पानी भराव, सड़कों एवं रपटों पर पानी की तेज आवक से रास्ते अवरूद्ध होने के संबंध में जानकारी लेकर पानी निकासी की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार कच्चे मकान गिरने की घटनाओं के संबंध में सर्वे करवाने के निर्देश भी दिए। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने प्रभारी मंत्री को बताया कि जिले में बरसात के बाद स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। बरसात से कुछ स्थानों पर खेतों में पानी भरने से फसलें खराब हुई हैं इसकी विशेष गिरदावरी करवाने की कार्रवाई की जा रही है। चंबल में पानी खतरे के निशान से लगभग तीन मीटर नीचे आ गया है। ऐसे में चंबल के किनारे वाले गांवों में स्थिति सामान्य है। जिले में एसडीआरएफ की दो टीम और बुलवा ली गई हैं।

District in-charge minister took stock of excessive rain affected Surwal, Mega Highway, Bhagwatgarh Tirahe

सूरवाल में ग्रामीणों से किया संवाद, जाने हाल:-

जिला प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीना ने सूरवाल बांध की चादर के संबंध में जानकारी ली तथा उन्होंने बांध की चादर चलने के कारण फूल मोहम्मद तिराहे भगवतगढ़ मार्ग पर हुए जल भराव की स्थिति को देखा। मार्ग अवरूद्ध होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी को समझा। उन्होंने लोगों से संवाद किया एवं लोगों द्वारा भगवतगढ़ मार्ग पर पुलिया बनवाने की मांग पर प्रस्ताव भिजवाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार ग्रामीणों से खेतों में पानी भरने से फसलों को हुए नुकसान, कच्चे मकान गिरने, मार्गों पर पानी भरने से हो रही परेशानी सहित प्रशासन की व्यवस्थाओं, एसडीआरएफ के सहयोग और नाव की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कलेक्टर द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं। दो दिन से लगातार कलेक्टर एवं प्रशासन के अन्य अधिकारी मौके का जायजा लेकर रास्ते से पानी निकासी सहित अन्य वैकल्पिक प्रबंध कर रहे हैं। प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर से जिले में बरसात के कारण जान एवं माल की हानि के संबंध में जानकारी ली।

बांधों के गेज की ली जानकारी:-

प्रभारी मंत्री ने कलेक्टर एवं अन्य अधिकारियों से जिले में बांधों के गेज, चादर चलने, रपटों के ऊपर से पानी बहने, खेतों तथा गांवों में जल भराव के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। कलेक्टर राजेन्द्र किशन ने जिले की स्थिति तथा पल-पल की नजर रखे जाने तथा अधिकारियों एवं टीमों द्वारा मुस्तैदी से कार्य करने के संबंध में जानकारी दी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह, उपखंड अधिकारी बौंली बदरी नारायण, उपखंड अधिकारी सवाई माधोपुर रघुनाथ, पुलिस उपाधीक्षक नारायण तिवाडी, तेज प्रकाश पाठक और विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !