बनास नदी देवली डिडायच रपटे पर नहाते समय एक युवक के बहजाने की जानकारी मिली है। जिला मुख्यालय से चारों ओर के रास्ते बन्द होने के कारण दोपहर में बहे युवक को ढूंढने के लिए रेस्क्यू टीम शाम को समाचार लिखे जाने तक नहीं पहुंच सकी थी। जानकारी के अनुसार चार युवक करीब दोपहर बारह बजे बनास नदी पर देवली डिडायच के रपटे पर नहा रहे थे। इस दौरान दो युवक तेजराम एवं दिनेश कीर पानी में बह गये। उनके साथी मस्तराम कीर ने दिनेश को बचा लिया। लेकिन तेज बहाव में तेजराम पुत्र सीताराम कीर पानी में बह गया। जिसकी सुचना ग्रामीणों ने प्रशासन को दी। जिस पर चौथ का बरवाड़ा तहसीलदार सुरेश नारायण बैरवा शिवाड चौकी नौशाद खान व ईसरदा चौकी प्रभारी रूप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। शिवाड़ पुलिस चौकी प्रभारी नोशाद खान ने बताया कि बनास नदी देवली-डिडायच रपटे पर दोपहर 12 बजे नहा रहे चार युवकों में से तेजराम पुत्र सीताराम कीर उम्र 18 वर्ष निवासी समुद्रपुरा पानी के तेज बहाव मे बह गया।

वहीं दिनेश कीर को मस्तराम कीर ने बहने से बचा लिया। रामधन ने प्रशासनिक अधिकारी एवं पुलिस विभाग को इसकी सूचना दी। स्थानीय ग्रामीणों व स्थानीय गौताखोर ने उसे ढूंढने का काफी प्रयास किया। परन्तु समाचार लिखे जाने तक उसका पता नही चल सका था। जिस पर तहसीलदार ने उच्चाधिकारियो को स्थिति से अवगत करवाते हुए रेस्क्यु टीम को जिला मुख्यालय से बुलाया गया है। चारों तरफ मार्ग पानी से अवरूद्ध होने के कारण टीम को बौंली या टोंक होकर आने मे समय लगने के चलते टीम शाम तक रपटे पर नही पहुंच सकी थी। ग्रामीणों ने बताया कि बनास नदी देवली ऐचेर रपटे व ढील बांध पर कोई रोकटोक नहीं होने से बहते पानी मे लोग नहा रहे हैं। वही बैखोफ होकर रपटे के पानी के अन्दर होकर आवाजाही कर रहे है। जिसके चलते यह हादसा हुआ है।