
प्रशासन गांवों के संग के तहत सोमवार को सेलू, श्यामोली, सेवा एवं रिवाली में लगेंगे शिविर
प्रशासन गांवों के संग के तहत सोमवार को सेलू, श्यामोली, सेवा एवं रिवाली में लगेंगे शिविर

प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के अन्तर्गत सोमवार, 4 अक्टूबर को सवाई माधोपुर के सेलू/गोगोर, मलारना डूंगर के श्यामोली, वजीरपुर के सेवा और बामनवास के रिवाली में शिविर लगेंगे जिसमें 22 विभागों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित होकर ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे, इन योजनाओं में आवेदन पत्र तैयार करवाकर मौके पर ऑनलाइन करेंगे, विभिन्न प्रकार की स्वीकृतियां और प्रमाण पत्र मौके पर जारी करेंगे।