Friday , 4 April 2025
Breaking News

हमारी लाडों नवाचार का कारवां पहुंचा गंगापुर, कलेक्टर ने बढ़ाया बेटियों का हौंसला

जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओं योजना के तहत जिले की बेटियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने, बेटियों की झिझक दूर करने तथा बेटियो को सफलता के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी देने व हौंसला बढ़ाने के लिए शुरू किया गया नवाचार‘‘हमारी लाडो’’ गति पकड़ रहा है।

 

 

 

 

 

 

नवाचार के तहत कलेक्टर ने गंगापुर पहुंचकर राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तथा मदरसा शाहीन चिल्ड्रन एकेडमी में बेटियों से संवाद कर उनका हौंसला बताया तथा कड़ी मेहनत का संदेश देकर सफलता के मार्ग पर बढ़ने की प्रेरणा दी। कलेक्टर ने गंगापुर में बेटियों से कहा कि हमारी बेटियां किसी से कम नहीं है, उन्हें हौंसला, उचित मार्गदर्शन मिले तो उनके लिए कोई लक्ष्य कठिन एवं असंभव नहीं है।

 

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने बेटियों से सवाल – जवाब कर उनकी रूचियों तथा अभिरूचियों को जाना। उनके सवालों के सरलता एवं सहजता से जवाब देकर बेटियों की झिझक को दूर किया। बेटियों ने कलेक्टर से सवाल कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। कलेक्टर ने बेटियों को आगे बढ़ने, माता – पिता की अपेक्षा पर खरा उतरने तथा कठोर मेहनत कर अपने लक्ष्य को प्राप्त करने का संदेश दिया।

 

 

 

 

 

इस अवसर पर एडीएम नवरतन कोली, एएसपी सुरेश खीचीं, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सलीम, एसीबीईओ महेश मीना, देवीलाल मीना और प्रधानाचार्य राजेन्द्री मीना ने भी बेटियों को जानकारी दी। इसी प्रकार शाहीन मदरसे में बेटियों को कलेक्टर ने आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।

 

 

Our Lado caravan of innovation reached Gangapur, the collector encouraged the daughters

 

 

नवाचार के तहत जिले के विभिन्न विद्यालयों में अधिकारियों ने पहुंचकर बेटियों से संवाद किया तथा सफलता के टिप्स दिए। बेटियों से संवाद कर उनके साथ जानकारियां साझा की व बेटियों में स्वालंबन के गुण पैदा करने का प्रयास किये।

 

 

 

 

 

 

 

बौंली ब्लॉक के पीपलवाड़ा, बड़ागांव सरवर, गंगापुर के महानंदपुर ड्योढा एवं चौथ का बरवाड़ा के भगवतगढ़ आदि स्थानों पर भी बेटियों से संवाद कार्यक्रम हुआ। वक्ताओं ने बेटियों में सृजनशीलता को आगे बढ़ाने पर जोर देते हुए बेटियों को प्रेरित किया तथा पहला सुख निरोगी काया का संदेश देते हुए दिनचर्या के बारे में जानकारी दी। इसी प्रकार अन्य स्थानों पर अधिकारियों ने बेटिया को जीवन के अनुभव सुनाये व अनुभवों का लाभ लेने की बात कही।

 

 

 

 

 

 

बालिकाओं को उनके अधिकारों की एवं बालिकाओं को सत्मार्ग पर चलने को प्रेरित किया। कलेक्टर ने बालिकाओं से कहा कि खुली आंखो से सपना देखने एवं उसे पूरा करने के लिए भरपूर मेहनत ही एकमात्र रास्ता है। उन्होंने बेटियों को प्रशासनिक सेवाओं एवं अन्य सेवाओं में जाने के लिए की जाने वाली तैयारी एवं कोर्स के बारे में जानकारी दी।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !