Sunday , 25 May 2025
Breaking News

प्रशासन गांव के संग अभियान के शिविरों में लोगों की समस्याओं का हुआ समाधान

शुक्रवार को 6 पंचायतों में शिविर हुए आयोजित

 

 

 

 

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आज शुक्रवार को जिले की 6 ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन हुआ। सवाई माधोपुर की छारोदा, बौंली के उदगांव, मलारना डूंगर की बड़ागांव कहार, गंगापुर की कुनकटा कलां, बामनवास की शफीपुरा और खण्डार की अनियाला ग्राम पंचायत में शिविर आयोजित हुए। इसी प्रकार प्रशासन शहरों के संग अभियान के तहत शुक्रवार को नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड 11 एवं 55 से 58 तक के शिविर शीतला माता पार्क में तथा नगर परिषद गंगापुर सिटी के वार्ड नंबर 12, 13 एवं 14 का शिविर बजाजा मैरिज होम कल्याण जी गेट गंगापुर सिटी में हुआ।

 

 

 

 

 

 

 

जिले में आयोजित शिविरों में विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं उनकी टीम ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी तथा प्राप्त परिवादों का यथासंभव मौके पर ही समाधान किया। मलारना डूंगर के बड़ागांव कहार केम्प में कई कार्य मौके पर ही किए गए, वहीं अतिक्रमण भी हटाया गया। इसी प्रकार शिविरों में पंचायत द्वारा जारी किए गए पट्टों का वितरण किया। यहां सहमति से खाते के विभाजन का कार्य करने के बाद दस्तावेज भी सौंपा गया।

 

 

 

 

 

पंचायत समिति सवाई माधोपुर के छारोदा शिविर में अधिकारियों ने उपस्थित रहकर लोगों की समस्याएं सुनी। गंगापुर के कुनकटा कलां, बामनवास के शफीपुरा, खंडार के अनियाला एवं बौंली के उदगांव में आयोजित शिविर में ग्रामीणों ने शिविर में आकर योजनाओं का लाभ लिया। शिविर में पट्टा वितरण, रिकॉर्ड में नाम शुद्धि, मृदा कार्ड और जॉब कार्ड जारी करने के साथ ही रोड़वेज के स्मार्ट कार्ड भी बनाए गए। इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की टीम ने सामाजिक सुरक्षा पैंशन योजना के तहत वृद्धावस्था व विधवा पैंशन के प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया।

 

 

 

 

 

The problems of the people were resolved in the campaign camps with the administration village in sawai madhopur

 

 

 

इसी प्रकार पालनहार योजना के तहत प्राप्त आवेदनों पर स्वीकृति आदेश जारी किए गए। शिविरों में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा लोगों की बीपी एवं शुगर की जांच की गई। अन्य बीमारियों के लिए मरीजों को नि: शुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई। शिविर में बिजली के बिल में संशोधन, जले हुए ट्रांसफार्मर बदलने सहित प्राप्त आवेदनों का निस्तारण किया गया। शिविरों में महिलाओं की इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन और सीएम एकल नारी सम्मान पेंशन की स्वीकृति जारी की गई।

 

 

 

 

 

बैंक खाते में मिस मैच होने के कारण सामाजिक सुरक्षा पेंशन से वंचित रह रहे लाभार्थियों के खाते का संशोधन किया गया। फव्वारा सिंचाई संयत्र और ड्रिप सिंचाई संयत्र के लिए प्राप्त आवेदनों को ऑनलाइन किया गया। खराब पड़े हैंडपम्पों की मरम्मत करवाई गई। चिकित्सा विभाग की स्टॉल पर बीपी और शूगर जांच की सुविधा का लोगों ने भरपूर लाभ उठाया।

 

 

 

 

शिविरों में सेल्फी पॉइंट का रहा क्रेजः-

 

 

 

 

प्रशासन गांव के संग अभियान के तहत आयोजित सभी शिविरों में ग्रामीणों में सेल्फी के लिये बड़ा उत्साह रहा। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रकाशित सुजस, जन घोषणा पत्र और फ्लैगशिप योजनाओं का फोल्डर प्राप्त किया। जिन लोगों के शिविर में मौके पर काम हो गए, लगभग सभी ने सीएम सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली।

 

 

 

 

इस प्वांइट पर क्यू आर कोड भी दर्शित है। स्कैनर एप पर इस कोड को स्कैन करने पर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे ट्विटर, फेसबुक और इन्स्टाग्राम पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को टेग कर अपलोड कर सकते हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Electric Current Youth Bonli Sawai Madhopur News 25 May 25

करंट लगने से युवक की मौ*त

करंट लगने से युवक की मौ*त     सवाई माधोपुर: बौंली क्षेत्र में करंट लगने …

Acb Jaipur action on DTO Sawai Madhopur PR Meena

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा

एसीबी ने सवाई माधोपुर डीटीओ को जयपुर से दबोचा     सवाई माधोपुर: एसीबी के …

Tiger movement again in Ranthambore Fort Sawai Madhopur

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!

रणथंभौर दुर्ग में फिर टाइगर का मूवमेंट!     सवाई माधोपुर: रणथंभौर दुर्ग में फिर …

Karauli ACB Action on PWD Executive Engineer Hindaun City

पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को 3 लाख रुपये रि*श्वत लेते दबोचा 

सवाई माधोपुर: एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी करौली ईकाई द्वारा कार्यवाही करते हुए भवानी …

Water pot Tied for birds in Chauth ka barwara

पक्षियों के लिए बांधे परिण्डे

सवाई माधोपुर: पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए स्काउट गाइड ने विभिन्न स्थानों पर परिंडे …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !