Saturday , 5 April 2025
Breaking News

मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण अभियान के तहत 14 व 21 नवंबर को लगेंगे विशेष पंजीकरण शिविर

1 जनवरी 2022 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया है। इस संबंध में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन के बाद कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र किशन ने मतदाता सूचियों की सीडी दलों के प्रतिनिधियों को सौंपी।

 

 

 

 

 

इस मौके पर कलेक्टर ने बताया की अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2022 को होगा। उन्होंने कहा कि आगामी 1 जनवरी को जिस व्यक्ति की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होगी, वह मतदाता अभी इस सूची में नाम अंकित करवाने हेतु आवेदन करें। इसके लिए दावे तथा आपत्ति 30 नवंबर तक प्रस्तुत की जा सकती है।

 

 

 

 

 

 

कलेक्टर ने बताया कि मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत 13 नवम्बर और 20 नवम्बर  को शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभा व ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर बूथ लेबल अधिकारी मतदाता सूची को पढ़ कर सुनायेगा। वहीं 14 एवं 21 नवंबर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष पंजीकरण अभियान का आयोजन होगा।

 

 

 

 

 

उस दिन प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बूथ लेवल अधिकारी सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक उपस्थित रहकर दावे तथा आपत्ति प्राप्त करेगें। कलेक्टर ने मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों से बूथ लेवल असिस्टेंट (बीएलओं) नियुक्त कर इन्हें भी विशेष शिविरों में उपस्थित रहने के लिए कहा।

 

 

Special registration camps will be held on November 14 and 21 under the revision campaign of voter lists

 

 

 

 

पुनरीक्षण अभियान के तहत निर्वाचन विभाग द्वारा 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं के शत – प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु जिले को 52000 के लक्ष्य प्रदान किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में नाम जोड़ने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी अधिकांश आवेदन वोटर्स हैल्पलाईन एप या वोटर्स पोर्टल के माध्यम से ऑनलाईन ही प्राप्त किये जाएंगे।

 

 

 

 

 

जिले में वर्तमान में 9 लाख 50 हजार 674 मतदाता है। मतदान केन्द्रों की संख्या 970 है। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों के सुव्यवस्थिकरण के दौरान गंगापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 मतदान केन्द्र में वृद्धि हुई है तथा चार मतदान केन्द्रों के भवन परिवर्तन किये गये हैं। उपजिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बताया कि प्रारूप मतदाता सूची निर्वाचन विभाग, राजस्थान की वेबसाईट पर अपलोड कर दी गई है।

 

 

 

 

 

कोई भी व्यक्ति मतदाता सूची में अपना नाम निर्वाचन विभाग की बेवसाईट पर जाकर खोज कर सकता है। उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि मतदाता सूची में नाम जोड़ने सम्बन्धी आवेदन प्रस्तुत करते समय सम्बन्धित कॉलम में अपना यूनिक मोबाइल नम्बर आवश्यक रूप से अंकित करें ताकि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज होने पर वह अपना ई-ईपिक डाउनलोड कर सकें। बैठक में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

 

फैशन की दुनिया में एक नया नाम – क्लब फॉक्स सवाई माधोपुर, जहां आपको मिलेंगे एक से एक बढ़िया कपड़े वो भी लेटेस्ट डिज़ाइन में, यहां सूट, ब्लेजर, जैकेट, स्वेट शर्ट, बेसकोट, स्वेटर, डेनिम जीन्स, पार्टीवियर शर्ट, टी-शर्ट, लोअर, ट्राउज़र, फॉर्मल पेंट – शर्ट, कैज़ुअल शर्ट आदि मिलेंगे, 600 स्टोर्स में से सवाई माधोपुर क्लब फॉक्स बेस्ट स्टोर्स में पा चुका है छठा स्थान, वहीं बेस्ट सेलर में यह स्टोर हासिल कर चुका है 9वां स्थान।
दीवाली ऑफर – 2 कपड़े खरीदने पर 6 कपड़े लेकर जाएं
अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें : – 9929421787, 7014585283
रवि जैन – क्लब फॉक्स, सवाई माधोपुर
पता – क्लब फॉक्स, लाला ट्रेडर्स के पास मंडी रोड़, सवाई माधोपुर

About Vikalp Times Desk

Check Also

Deputy CM Diya Kumari expressed displeasure over poor quality work in gangapur city

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने खराब गुणवत्ता पर जताई नाराजगी

सवाई माधोपुर: उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी बुधवार को गंगापुर सिटी के दौरे पर रहीं। इस दौरान …

Mitrapura police sawai madhopur news 04 April 25

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा

अ*वैध ह*थियार के साथ एक को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना पुलिस की …

Run for Fit Rajasthan race organized on Rajasthan Diwas in sawai madhopur

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

राजस्थान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित     सवाई माधोपुर: राजस्थान दिवस के …

Mantown police sawai madhopur news 30 march 2025

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा

RRU चोरी कर विदेश में सप्लाई करने के आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: …

Bamanwas Police Sawai Madhopur news 30 march 25

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा

9 लाख 65 हजार की ठ*गी के आरोपी को दबोचा       सवाई माधोपुर: …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !