तकनीकी कार्मिकों का एक्सईएन ऑफिस में हंगामा
जिले का गंगापुर सिटी ब्लॉक बिजली चोरी मामले में जयपुर डिस्कॉम द्वारा की गई कार्रवाई में अव्वल आया है। दो दिन में यहां कुल 27 बिजली चोरी के मामले सामने आए, इसको लेकर अधिशाषी अभियंता टीकाराम मीणा द्वारा गंगापुर सिटी, बामनवास और वजीरपुर उपखंड के 29 तकनीकी कार्मिकों को चार्जशीट थमाई है।
लेकिन चार्जशीट के विरोध में आज सोमवार को तीनों उपखंड के तकनीकी कार्मिको ने एक्सईएन ऑफिस में पहुंच विरोध जताया। तकनीकी कार्मिक संगठन के जिलाध्यक्ष जितेंद्र मावई ने बताया कि गंगापुर सिटी एक्सईएन कार्यालय की ओर से तकनीकी कार्मिकों को चार्जशीट थमाई जा रही है। हमारे द्वारा बिजली चोरी को लेकर अपने अधिकारियों को जानकारी दी जाती है।

लेकिन बिजली चोरी के सम्बंध में अधिकारियों द्वारा ही मामला दर्ज सहित अन्य कार्रवाई की जाती है। हम बिजली चोरी को रोकने के पूरे प्रयास कर रहे है। जबकि एसई ने कहा कि गंगापुर सिटी में तकनीकी कार्मिक व अधिकारी बिजली चोरी मामलों पर रोकथाम नहीं कर पा रहे है।
इस पर सवाई माधोपुर सेंक्शन इंजीनियर रामखिलाड़ी मीना ने बताया कि गंगापुर सिटी एक्सईएन टीकाराम मीणा द्वारा 29 तकनीकी कार्मिकों को चार्जशीट दी गई, जो बिजली निगम में बिजली छीजत को रोकने के लिए दी गई थी। इस प्रकार की कार्यवाही निगम की भलाई के लिए ही कि गई है।