Saturday , 5 October 2024

अलग – अलग मामलों में 25 जनों को धरा

शांति भंग करने के आरोप में 13 आरोपी गिरफ्तारः- 

 

 

रामसहाय एएसआई थाना कोतवाली ने रामबाबू पुत्र श्रवणलाल, श्रवणलाल पु्त्र जन्सीलाल, कमलेश पु्त्र तुलसीराम निवासियान गम्भीरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार मुकेश कुमार हैड कांस्टेबल थाना कोतवाली ने मोहित मीना पु्त्र बाबूलाल निवासी खिलचीपुर हाल पटेल नगर को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार जीतेन्द्र सिहं एएसआई थाना कोतवाली ने दीपक प्रजापत पुत्र बंशीलाल प्रजापत निवासी आकोदा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार जरदार खां सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने दयाराम पुत्र जौहरी लाल निवासी बिनेगा पीलोदा हाल निवासी गांधी कॉलोनी गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

 

इसी प्रकार नौसाद खां सहायक उपनिरीक्षक थाना गंगापुर सिटी ने हेमराज पुत्र प्रेम जोगी निवासी सैनिक नगर जोगी मालियो का पुरा गंगापुर सिटी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार जीतेन्द्र सिंह हैड कांस्टेबल थाना वजीरपुर ने शिवदयाल पुत्र श्रीनारायण निवासी सेवा, राजकुमार पुत्र गजानन्द शर्मा निवासी कुसांय, रविन्द्र सिंह भदौरिया पुत्र सत्यभान सिंह भदौरिया निवासी कुसांय को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार रामवीर सिंह हैड कांस्टेबल थाना बामनवास ने संजय उर्फ कल्ला पुत्र सूरजमल निवासी जाहिरा को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।इसी प्रकार गिर्राज प्रसाद सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने बत्तीलाल पुत्र प्रभुलाल निवासी कावड, गुलाल रसुल पुत्र नूरदीन खां निवासी दोन्दरी को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

दर्ज मुकदमात के 3 आरोपी गिरफ्तारः-

 

बृजेन्द्र सिंह सहायक उपनिरीक्षक थाना सदर गंगापुरसिटी ने चेतराम पुत्र मोड्या राम, मेघराज पुत्र मोड्या राम निवासीयान बाढ रामसर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया।उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध थाना सदर गंगापुरसिटी पर मुकदमा नंबर 184/21 धारा 323, 341, 324, 325, 326, 34 आईपीसी में दर्ज किया गया था।

 

 

 

इसी प्रकार शकील अहमद एसआईसीयुबड्ब्लयु सवाई माधोपुर ने रवि उर्फ मोटा पुत्र बाबुलाल निवासी आलनपुर को दर्ज मुकदमात के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी के विरूद्ध महिला थाना सवाई माधोपुर पर मुकदमा नंबर 124/2021 धारा 363, 366, 376डी, आईपीसी व 5/6 ए16/17 पॉक्सो एक्ट में दर्ज किया गया था।

 

 

अवैध शराब बेचते/परिवहन करते हुए 7 आरोपी गिरफ्तारः-

 

 

हरिलाल सहायक उपनिरीक्षक थाना मानटाउन ने सुरज्ञान पुत्र लडडूलाल निवासी धमुण को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी खेडली फाटक के पास अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मानटाउन पर प्रकरण संख्या 393/21 दर्ज किया गया।

 

 

इसी प्रकार छोटलाल हैड कांस्टेबल थाना पीलोदा ने घनश्याम पुत्र कजोडया मीना निवासी पीलोदा  को अवैध शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हनुमानपुरा पीलोदा में अवैध शराब ले जाता हुआ पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना पीलोदा पर प्रकरण संख्या 122/21 दर्ज किया गया।

 

 

 

 

इसी प्रकार प्रेम प्रकाश सहायक उपनिरीक्षक थाना बौंली ने सीताराम पुत्र रामप्रसाद योगी निवासी जस्टाना को अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम जस्टाना के पास अवैध शराब ले जाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना बौंली पर प्रकरण संख्या 357/21 दर्ज किया गया।

 

 

25 people arrested in separate cases in sawai madhopur

 

 

इसी प्रकार बनवारी लाल हैड कांस्टेबल थाना बौंली ने रामावतार पुत्र बृजमोहन निवासी झनूण को अवैध शराब परिवहन करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ग्राम झनूण में अवैधध शराब ले जाते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना बौंली पर प्रकरण संख्या 359/21 दर्ज किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार लक्ष्मण सिंह हैड कांस्टेबल थाना मलारना डूंगर ने मनराज पुत्र बत्तीलाल निवासी बस स्टैण्ड के पास श्यामपुरा को अवैध शराब बेचने करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी हरिजन मोहल्ला श्यामपुरा में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी शराब के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मलारना डूंगर पर प्रकरण संख्या 357/21 दर्ज किया गया।

 

 

 

इसी प्रकार दौलतसिंह एएसआई थाना मलारना डूंगर ने जगमोहन पुत्र शंकरलाल निवासी शेषा को अवैध शराब बेचने करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी शेषा नहर में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना मलारना डूंगर पर प्रकरण संख्या 355/21 दर्ज किया गया।

 

 

 

 

इसी प्रकार संजय कुमार हैड कांस्टेबल थाना सदर गंगापुर सिटी ने नाहरसिंह पुत्र बाबुलाल निवासी बाईपास मार्ग मानपुर को अवैध शराब बेचने करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि आरोपी ईट का भट्टा मानपुर थाना सदर गंगापुर सिटी में अवैध शराब बेचते हुए पाया गया। जिस पर आरोपी से अनुज्ञापत्र मांगा तो कोई अनुज्ञापत्र नहीं होना बताया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 48 पव्वे अवैध देशी के जप्त कर धारा 19/54 एक्साइज एक्ट में थाना सदर गंगापुर सिटी पर प्रकरण संख्या 239/21 दर्ज किया गया।

 

 

सट्टे की खाईवाली करते हुए 2 आरोपी गिरफ्तार

 

 

रमेश चन्द हैड कांस्टेबल थाना गंगापुर सिटी ने मुस्ताक खान पुत्र फारुख निवासी मदीना मस्जिद के पास गंगापुर सिटी, इख्तियार खान पुत्र चिरंजी खान निवासी चूली गेट गंगापुर सिटी को सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया।

 

 

उल्लेखनीय है कि आरोपी मालगोदाम रोड़ गंगापुर सिटी में सार्वजनिक स्थान पर सट्टे की खाईवाली करते हुये पाया गया जिस पर आरोपी को मय सट्टा पर्ची, बॉलपैन व 300 रूपये नकद के साथ गिरफ्तार कर धारा 13 आरपीजीओ में थाना गंगापुर सिटी पर प्रकरण संख्या 530/21 दर्ज किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Sawai Madhopur Dr. Madhu Mukul honored with Lal Bahadur Shastri Memorial Award

डॉ. मधु मुकुल लाल बहादुर शास्त्री स्मृति सम्मान से हुए सम्मानित

सवाई माधोपुर: वरिष्ठ भाजपा नेता, साहित्यकार, समाजसेवी तथा सेवा निवृत्त प्रोफेसर डॉ. मधु मुकुल चतुर्वेदी …

30 kg plastic bags fine of Rs 7700 sawai madhopur news 2 oct 24

30 किलो प्लास्टिक की थैलियां जब्त, वसूला 7700 का जुर्माना

सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर जिले की नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए करीब 30 किलो …

Congress celebrated Mahatma Gandhi Jayanti in sawai madhopur

कांग्रेस ने मनाई महात्मा गांधी जयंती

सवाई माधोपुर: जिला कांग्रेस कमेटी सवाई माधोपुर द्वारा इन्द्रा कॉलोनी स्थित कांग्रेस कार्यालय पर राष्ट्रपिता …

Three fast food restaurants sealed in sawai madhopur

तीन फास्टफूड रेस्टोरेंट सील

सवाई माधोपुर: चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा दल ने आज मंगलवार को गंगापुर …

Centenary voters honored on International Day of Older Persons in sawai madhopur

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर शतायु मतदाताओं का किया सम्मान

सवाई माधोपुर: अन्तर्राष्ट्रीय वृद्वजन दिवस पर आज मंगलवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित भारत निर्माण राजीव …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !