Monday , 19 May 2025

चिरंजीवी योजना में प्रति 5 परिवार रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेगी 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि

चिरंजीवी योजना में नाम जोड़ने के लिए चलेगा विशेष अभियान

 

प्रदेश में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अभी तक नहीं जुड़े और रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे सभी परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए आज सोमवार से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। जिससे यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को स्वास्थ्य बीमा से जोड़ा जा सके।

 

अभियान में चिकित्सा विभाग, पंचायतकर्मी और सरकारी कर्मचारी करेंगे सहयोग

 

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि इस अभियान में फील्ड स्तर पर सेवाएं दे रहे कार्मिकों आशा सहयोगिनी, आंगनवाडी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायतकर्मी एवं अन्य सरकारी कर्मचारी सहयोग करेंगे। अभियान के अंतर्गत ये सभी कार्मिक अपने संबंधित क्षेत्र में रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे लोगों का सर्वे करेंगे। और सर्वे के बाद रजिस्ट्रेशन से वंचित रहे सभी परिवारों को योजना से जोड़ने के लिए नजदीकी ई-मित्र पर जाकर रजिस्ट्रेशन के लिए प्रोत्साहित करेंगे।

 

प्रति पांच परिवार रजिस्ट्रेशन करवाने पर मिलेगी 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि

 

 

योजना में रजिस्ट्रेशन के लिए संबंधित कार्यकर्ता को प्रति पांच परिवार रजिस्ट्रेशन करवाने पर 500 रूपये की प्रोत्साहन राशि का भुगतान किया जाएगा। प्रोत्साहन राशि प्राप्त करने के लिए संबंधित कार्यकर्ता को कम से कम पांच परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पांच से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने पर 100 रूपये प्रति परिवार की दर से अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि का भुगतान जनआधार के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा।

 

 

 

इन सभी रजिस्ट्रेशन पर प्रोत्साहन राशि का प्रावधान 15 दिसंबर से किए जाने वाले रजिस्ट्रेशन पर प्रभावी होगा। साथ ही यह प्रोत्साहन राशि 850 रूपये जमा करवाकर पहली बार योजना में जुड़ने वाले पात्र परिवारों के रजिस्ट्रेशन पर ही लागू होगी। पात्र परिवार के रजिस्ट्रेशन के साथ फील्ड स्तरीय कार्यकर्ता को स्वयं का जनआधार संख्या एवं कर्मचारी आई डी संख्या की जानकारी ई-मित्र केंद्र पर पोर्टल में दर्ज करानी होगी।

 

 

 

In Chiranjeevi Yojana, an incentive of Rs 500 will be given for every 5 family registrations

 

 

जिससे प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीधे संबंधित प्रोत्साहनकर्ता के बैंक खाते में किया जा सके। प्रोत्साहन राशि का भुगतान सफल रजिस्ट्रेशन के 30 दिवस की अवधि के बाद राजस्थान स्टेट हैल्थ एश्योरेंस एजेंसी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जाएगा।

 

 

सीएमएचओ ने बताया कि जिले में वर्तमान में सरकारी अस्पतालों जिला अस्पताल सवाई माधोपुर, उप जिला अस्पताल व 14 सीएचसी में योजना का लाभ लिया जा सकता है साथ ही 14 निजी अस्पताल चिरंजीवी योजना से संबद्व है जहां जिलेवासी इस योजना के अंतर्गत अपना निशुल्क इलाज करवा सकते हैं। इसलिए जिले के सभी चयनित परिवारों निशुल्क व अन्य परिवार मात्र 850 रूपये की राशि जमा करवा कर अपना नाम योजना में अवश्य जुडवाएं।

 

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के अंतर्गत बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेजेज एवं प्रोेसेजर्स उपलब्ध

 

 

योजना के अंतर्गत साधारण बीमारियों हेतु 50000 प्रतिवर्ष व गंभीर बीमारियों हेतु 4.50 लाख की राशि का बीमा कवर प्रतिवर्ष प्रति परिवार देय है। यह राशि पूरे परिवार के लिए एक वर्ष में उपयोग के लिए है। योजना के अंतर्गत विभिन्न बीमारियों के 1576 प्रकार के पैकेजेज एवं प्रोेसेजर्स उपलब्ध हैं। योजना के अंतर्गत इलाज लेने पर पंजीकरण शुल्क, बिस्तर, भर्ती, नर्सिंग व्यय, परामर्श शुल्क, ऑपरेशन,दवाईंयां, एक्सरे, जांच का व्यय शामिल है।

 

 

इसके साथ ही मरीज जिस बीमारी के लिए अस्पताल में भर्ती होता है उसके 5 दिन पहले एवं डिस्चार्ज के 15 दिन तक उस बीमारी से संबंधित उस अस्पताल में की गई जांचों, दवाईंयों एवं डॉक्टर के परामर्श का शुल्क पैकेज राशि में शामिल है। एक साल तक के शिशु बिना परिवार कार्ड में नाम जुडे भी लाभ लेने के लिए अधिकृत हैं।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mantown thana Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा

पुलिस ने एक वांछित आरोपी को धरा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 2025

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा

ड*कैती और हथि*यार त*स्करी के इनामी आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना …

Ration dealer government wheat malarna dungar sawai madhopur news

सरकारी गेंहू के ग*बन के मामले में राशन डीलर के खिलाफ मामला दर्ज

सवाई माधोपुर: खाद्य सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले गेंहू के ग*बन के एक गंभीर …

Akodia school will be developed using mustard straw in sawai madhopur

सरसों की तूड़ी से होगा आकोदिया स्कूल का विकास

सवाई माधोपुर: जिले में शिक्षा की आधारभूत संरचना को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से जिला …

Mantown Police Sawai Madhopur News 17 May 25

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा

सायबर ठ*गी के दो आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मानटाउन थाना पुलिस की …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !