
बेहतेड़ सरपंच के साथ मारपीट के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
सवाई माधोपुर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेहतेड़ सरपंच राधेश्याम रैगर के साथ गंभीर मारपीट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर आज बुधवार को जिला पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई को ज्ञापन सौंपा गया।

ज्ञापन में सीपीआई जिला सहसचिव रईस अहमद अंसारी ने बताया कि बेहतेड़ सरपंच के साथ बेहतेड़ ग्राम पंचायत सेक्रेटरी की मिलीभगत से मारपीट करने वाले अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है। इस दौरान भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला सहसचिव रईस अहमद अंसारी, छोटू लाल बैरवा और दुर्गा लाल बैरवा आदि मौजूद रहे।