Friday , 23 May 2025

भारतीय शिक्षा समिति ने वाणी और लेखनी के धनी पत्रकारों का किया सम्मान

टोंक रोड़ स्थित बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मन्दिर में आज शनिवार को भारतीय शिक्षा समिति, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर द्वारा “बसन्त पंचमी” के पावन पर्व पर आयोजित “वाणी एवं लेखनी के धनी पत्रकारों का सम्मान समारोह” आयोजित किया गया। जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख महेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि पत्रकार समूह के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा, हीरालाल जैन और विद्या भारती के जिला व्यवस्थापक कानसिंह राजावत के द्वारा मां सरस्वती के माल्यार्पण, तिलकार्चन एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात मां सरस्वती की वन्दना व आराधना की गई।

 

 

जिला व्यवस्थापक कानसिंह राजावत द्वारा पधारे हुए वाणी एवं लेखनी के धनी पत्रकारों का जीवन परिचय कराते हुए सर्वप्रथम जिला सचिव जगदीश प्रसाद शर्मा, व्यवस्थापिका सुधा तोषनीवाल, संकुल प्रमुख गिर्राज प्रसाद शर्मा, प्रधानाचार्य हरेकृष्ण शर्मा द्वारा देश की धरती से राजेश शर्मा का तिलकार्चन करते हुए शॉल एवं दुपट्टा ओढ़ाकर उपहार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसी श्रृंखला में पंजाब केसरी से हीरालाल जैन, गुलाबी हलचल से राजमल जैन, दैनिक जागरण से हरकचन्द जैन, राष्ट्रदूत से सुरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मी शर्मा, ईटीवी से गिर्राज शर्मा, जी राजस्थान से अरविन्द सिंह चौहान, फर्स्ट इंडिया से अभिनव अग्रवाल, राजस्थान पत्रिका से शुभम मित्तल, सुभाष शर्मा, दैनिक नवज्योति से गजानन्द शर्मा, दैनिक भास्कर से नरेन्द्र भारद्वाज, ईवनिंग न्यूज संजय मित्तल आदि का तिलकार्चन कर शॉल तथा दुपट्टा ओढ़ाकर उपहार प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया।

 

bharatiya shiksha samiti honored sawai madhopur journalists

 

विद्या भारती के जिला व्यवस्थापक कानसिंह राजावत ने विद्या भारती का परिचय बताते कहा कि सवाई माधोपुर में सर्वप्रथम आदर्श विद्या मन्दिर की स्थापना गंगापुर सिटी में सन 1973 में हुई। आज जिले में 29 विद्यालय संचालित हैं, जिसके अन्तर्गत 9832 भैया /बहिन अध्ययनरत हैं। जिन्हें 489 आचार्य/आचार्या द्वारा शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिये जाते हैं। जहाँ आधारभूत विषय शारीरिक, नैतिक व आध्यात्मिक, योग, संस्कृत,संगीत शिक्षा का अध्यापन करवाया जाता हैं। यहाँ गुणवत्ता शिक्षा के प्रकल्प प्रभावी शिशुवाटिका, मानक परिषद, खेलकूद परिषद, ग्रामीण शिक्षा हैं।

 

 

विद्वत परिषद, शोध परिषद, पूर्व छात्र परिषद, संस्कृति बोध परियोजना आदि विद्या भारती के प्रमुख आयाम हैं। पाठ्य पुस्तक प्रकाशन विद्या भारती का स्वयं का प्रकाशन हैं। विद्या भारती द्वारा स्वयं की त्रैमासिक पत्रिका “संस्कार राजस्थान” संपादित होती हैं, विद्या भारती अपने विद्या मन्दिर में पंचपदीय शिक्षा के माध्यम से भी अध्यापन कराती हैं। इन विद्यालयों द्वारा 18 संस्कार केन्द्र संचालित हैं, जिसमें शिक्षा से वंचित बालकों को नि:शुल्क 2 घंटे प्रतिदिन शिक्षा व संस्कार दिये जाते हैं। व्यवस्थापिका द्वारा आगन्तुकों का आभार प्रकटीकरण किया गया। शांति मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। तत्पश्चात 12 व्यवस्थाओं से सुसज्जित शिशुवाटिका का पत्रकारों द्वारा अवलोकन किया गया।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Mitrapura Police Sawai Madhopur News 23 May 25

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा

अपह*रण कर महिला से दु*ष्कर्म के 3 आरोपियों को दबोचा     सवाई माधोपुर: मित्रपुरा …

RBSE 12th board result released

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी

RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट हुआ जारी     अजमेर: RBSE 12वीं बोर्ड का रिजल्ट …

7 हजार 451 सदस्यों ने स्वेच्छा से छोड़ा खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ

सवाई माधोपुर: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, जयपुर द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के …

Bonli And Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

अ*वैध बजरी खनन और परिवहन को लेकर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त   …

Khandar Police Sawai Madhopur News 22 May 25

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त

अ*वैध श*राब की 6 पेटी सहित एक बाइक जब्त     सवाई माधोपुर: खंडार थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !