Friday , 11 April 2025

त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम पर चोरी के आरोपी को किया गिरफ्तार

खंडार थाना पुलिस ने त्रिवेणी संगम रामेश्वर धाम में गंगा माता मंदिर एवं दुकानों में चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर आरोपी रामजीलाल उर्फ रामदयाल उर्फ पडगडाट को केंद्रीय कारागृह सेवर भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना हाजा पर गत दिनांक 22/01/2022 को एक रिपोर्ट तहरीरी विष्णु पुत्र ओमप्रकाश निवासी बडवास खण्डार ने थाने पर इस आशय कि पेश की कि प्रार्थीगण रामेश्वर धाम दुकान करते है एवं मन्दिर की पूजा करते है। बडवास गांव में स्थाई निवासी है।

 

 

गत दिनांक 21/01/22 को अज्ञात चोरों द्वारा गंगाजी मन्दिर परसराम घाट से दान पेटी को तोड कर ले गये। उसके बाद धनपाल मीना की चाय की दुकान का ताला तोडकर करीब  9 से 10 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ले गये। साथ ही गंगा माता के मन्दिर से चांदी के 8 -9 मुकुट चोरी कर ले गये। एक मात्र मुकुट लगा हुआ छोडकर गये है। इसके अलावा विष्णु मधु की दुकान से करीब 35-40 हजार की नकदी चोरी हुए है एवं चन्दूशर्मा की दुकान है 3-4 हजार नकदी ताला तोडकर चोरी कर ले गये और शंकर मधु की दुकान का ताला तोडकर उसमें से भी करीबन 13 से 19 हजार की नकदी चोरी कर ले गये।

 

 

गत दिनांक 22/01/2022 को सुबह जब हम प्रार्थीगण अपनी अपनी दुकानों एवं मन्दिर पर गये तो ताले टूटे मिले एवं मन्दिर से गोलक व चांदी के मुकुट चोरी हो गये। तब हम सबने चारों तरफ देखा तो पास ही के खेत में टूटी गोलक गल्ला बही खाते आदि मिले है। सभी पीड़ितों ने दरख्वास्त पेश कर निवेदन किया कि अज्ञात अप्रार्थीगण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करें। जिस पर मुकदमा नम्बर 27/2022 धारा 380 आईपीसी में दर्ज कर तफ्तीश प्रारम्भ की गई।

 

Police arrested accused of theft at Triveni Sangam Rameshwar Dham in sawai madhopur

 

थाना हाजा सर्किल में बढ़ रही चोरी की वारदात को ट्रेस आऊट करने के लिए एसपी सवाई माधोपुर सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल द्वारा थाना हाजा पर टीम मेघराज हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित की गई। थाना हाजा सर्किल में बढ़ रही चोरी की वारदात को ट्रेस आऊट करने के लिए एसपी सवाई माधोपुर सुनिल कुमार विश्नोई एवं सुरेन्द्र कुमार दानौदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सवाई माधोपुर के मार्गदर्शन एवं वृत्ताधिकारी वृत्त ग्रामीण अनिल डोरिया आरपीएस के निर्देशन में थानाधिकारी भगवानलाल द्वारा थाना हाजा पर टीम मेघराज हेड कांस्टेबल के नेतृत्व में गठित की गई।

 

 

तफ्तीश के दौरान मालूम चला की दशरथ उर्फ नान्या उर्फ उदड पुत्र बत्तीलाल उर्फ कैलाश उर्फ लालपत निवासी भवरकी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर, रामजीलाल उर्फ रामदयाल उर्फ पडगडाट पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा,  रामकेश उर्फ तीतरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा एवं राजेश उर्फ गोटया पुत्र बत्ती लाल निवासी भवरकी बाटोदा जिला सवाई माधोपुर ने प्रकरण हाजा की घटना कारित है। जिस पर आरोपी रामकेश उर्फ तीतरा पुत्र रामप्रसाद उर्फ प्रभु निवासी मोरपा कुंडली बाटोदा जिला सवाई माधोपुर को गत 8 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

 

 

आरोपी रामजीलाल उर्फ रामदयाल उर्फ पडगडाट को माननीय न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय खण्डार से प्रोडेक्शन वारन्ट से प्राप्त कर केन्द्रीय कारागृह सेवर भरतपुर से मंगलवार को प्राप्त कर प्रकरण हाजा की वारदात कबूल करने पर अन्तर्गत धारा 457/80 आईपीसी में गिरफ्तार किया गया। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में भगवानलाल थानाधिकारी खंडार, मेघराज हेड कांस्टेबल, रामवीर कांस्टेबल एवं बलराम कांस्टेबल शामिल रहे।

About Vikalp Times Desk

Check Also

Marriage happened without mare, band and procession in sawai madhopur

बिना घोड़ी, बाजे और बारात के हुई शादी

समाज को दिया द*हेज और खर्चीले विवाह के विरुद्ध सशक्त संदेश सवाई माधोपुर: जब जिम्मेदार …

Rahul Gandhi visit ranthambore national park Sawai Madhopur News

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी

बाघिन और शावकों की अठखेलियां देख रोमांचित हुए राहुल गांधी       सवाई माधोपुर: …

Malarna Dungar Police Sawai Madhopur News 09 April 25

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा

सायबर ठ*गी के एक आरोपी को दबोचा     सवाई माधोपुर: मलारना डूंगर थाना पुलिस …

Archana Meena has been appointed as the National Women Chief of Swadeshi Jagran Manch.

मातृशक्ति का पूर्ण सशक्तिकरण एवं उनका सर्वांगीण विकास मेरी प्राथमिकता- अर्चना मीना

अर्चना मीना बनी राष्ट्रीय महिला प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच की दो दिवसीय राष्ट्रीय परिषद रायपुर में सम्पन्न   …

Udei mode police sawai madhopur news 09 April 25

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा

धो*खाधड़ी के मामले में एक को धरा       सवाई माधोपुर: उदेई मोड थाना …

error: Content is protected !! Contact Vikalp Times Team !